"हर बार उसकी वजह से...", लगातार 3 हार के बाद तिलमिलाए डेविड वॉर्नर, इस भारतीय स्टार खिलाड़ी को ठहराया मुजरिम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RR vs DC: लगातार 3 हार के बाद तिलमिलाए डेविड वॉर्नर, इस भारतीय स्टार खिलाड़ी को ठहराया मुजरिम

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 11वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने डेविड वॉर्नर की टीम को 57 रनों से इस सीजन की तीसरी लगातार करारी हार थमाई। इस हार से वॉर्नर (David Warner) अपनी टीम से काफी ज्या निराश नजर आ रहे है। वह अकेले ही रजवाड़ो का लौहा लेते रहे थे। लेकिन, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका। इसी बीच उनका गुस्सा टीम के सभी खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए हार की जिम्मेदारी खराब फिल्डिंग को माना है। आईए जानते उन्होंने क्या कुछ कहा।

दिल्ली की टीम पर निकला David Warner का गुस्सा

publive-image

डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम राजस्थन के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से फिसड्डी साबित रही। पहले गेंदबाजी करते हुए बटलर और जायसवाल की जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की। वहीं दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतक के बूते आरआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए थे। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। इसी बीच भड़के हुए वॉर्नर ने इशारे से पृथ्वी शॉ पर निशाना साधते हुए कहा कि,

"जब आप 200 का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है। ट्रेंट बोल्ट से श्रेय नहीं ले सकते। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बोल्ट ने अपने कौशल और अपने अनुभव का प्रमाण दिया। कल शाम हमारे पास कुछ चॉप ऑन थे। हमें बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। क्षेत्ररक्षकों को हिट करना निराशाजनक है। हमारा एक स्ट्राइक गेंदबाज भी नीचे गया। बस योजना पर नहीं गया।"

David Warner ने खेली जुझारी पारी

शुरूआत में ही दिल्ली कैपिटल्स के दौ खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद वॉर्नर ने टीम की पारी को संभाला। लेकिन, जीत नहीं दिला सके। उन्होंने मुकाबले में सुरू से अंत तक बल्लेबाजी की। लेकिन, अपनी पारी को तेज आयाम नहीं दे सकी। वॉर्नर (David Warner) ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें41 की उम्र में धोनी में दौड़ा 21 वाला करंट, दोनों हाथ से डाइव लगाकर टीम के लिए बचाया चौका, वायरल हुआ VIDEO

david warner Sanju Samson RR vs DC IPL 2023