Pakistan: टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. एक तरह से भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलकर खुद को तैयार कर रहे हैं. वही अन्य टीम टी20 सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही हैं. आईसीसी टूर्नामेंट अगले महीने जून में शुरू होगा, आईसीसी का मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा. जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती. आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी करते हुए उनकी टीम अब इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले पड़ोसी देश की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए एक दिग्गज को अपने साथ शामिल किया है. खास बात ये है कि दिग्गज खिलाड़ी के तार आईपीएल टीम सीएसके से जुड़े हुए है. आइए आपको बताते हैं ये कौन सी टीम है?
Pakistan टीम में शामिल हुआ सीएसके का यह दिग्गज खिलाड़ी!
- मालूम हो कि गुजरात टाइटंस के मेंटर और बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन को आईपीएल में पाकिस्तान टीम (Pakistan)का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है.
- वह दो साल तक पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कोच के रूप में काम करेंगे. अब गैरी कर्स्टन की सलाह पर चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे डेविड रीड भी टीम से जुड़ गए हैं.
- उन्हें टीम का मानसिक और कौशल कंडीशनिंग कोच बनाया गया है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के डेविड रीड 2021 से इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम कर रहे हैं
डेविड रीड के अलावा साइमन हेल्मुट को भी जगह मिली
- सिर्फ डेविड रीड ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) ने भी अपना फील्डिंग कोच बदल लिया है.
- अब साइमन हेल्मुट टीम के नए फील्डिंग कोच होंगे. दोनों का कार्यकाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से शुरू होगा.
- पीसीबी ने कहा कि हेल्मुट और रीड की नियुक्तियां मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की सलाह पर की गई हैं, जो 19 मई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे. कर्स्टन को दो साल के लिए पाकिस्तान का सीमित ओवरों का कोच बनाया गया है.
पाकिस्तान की विश्व टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी
- वह 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं.
- पाकिस्तान टीम (Pakistan) के साथ फील्डिंग कोच बनकर आयरलैंड और इंग्लैंड गए आफताब अहमद को हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है.
- आपको बता दें कि बाबर ने अभी तक वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में गैरी कर्स्टन के जुड़ने के बाद जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री की वजह से ऋषभ पंत ने किया था ये कारनामा, अश्विन के इंटरव्यू में दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें : लगातार 5 मैच जीतने के बाद भी आसान नहीं हैं RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह, CSK के खिलाफ पूरी करनी होगी ये शर्त