VIDEO: डेविड पेन के शॉट से बाल-बाल बची महिला फैन, T20 ब्लास्ट में हुई इस घटना को देख सहम जाएंगे आप

Published - 19 Jun 2023, 12:26 PM

डेविड पेन के शॉट से बाल-बाल बची महिला फैन, T20 ब्लास्ट में हुई इस घटना को देख सहम जाएंगे आप

David Payne: इंग्लैंड में इन दिनों विटालिटी टी20 ब्लास्ट क्रिकेट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की इस टी20 लीग में काफी रोमांचक और शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस रोमांचक लीग मैच के साथ ही बल्लेबाजों के शानदार शॉट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बीते दिन टी20 ब्लास्ट मैच में कई शॉट देखने को मिले। ये शॉट इतना शानदार था कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. लेकिन इस शॉट से एक महिला घायल होने से बाल-बाल बच गई। सौभाग्य से इससे पहले कि गेंद महिला को लगती, उसके साथी ने कैच लपक लिया।

David Payne द्वारा मार गए शॉट्स से घायल होने बची महिला

David Payne

दरअसल इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ग्लॉस्टरशायर और केंट के बीच मैच खेला गया, जिसमें केंट की टीम ने 7 विकेट से आसानी से जीत हासिल कर ली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लॉस्टरशायर की टीम 20 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में केंट ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

डेविड पेन ने लगाया जोरदार छक्का

 David Payne ,Vitality Blast 2023, video viral, gloucestershire vs kent

हालांकि इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कई शॉट देखने को मिले, लेकिन ग्लॉस्टरशायर के बल्लेबाज डेविड पेन (David Payne) ने इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद सामने बिल्डिंग की बालकनी में जा पहुंची. पेन का ये शॉट कमाल का था. साथ ही यह बहुत शक्तिशाली था। डेविड पेन (David Payne) के बल्ले से निकला ये शॉट सीधे छक्के के लिए निकला. ये छक्का इतना लंबा था कि सीधे पास की बिल्डिंग की बालकनी में जा पहुंचा. एक महिला फैन बालकनी में बैठी मैच देख रही थी, इससे पहले कि गेंद महिला को लग पाती, उसके साथी ने गेंद को पकड़कर इस अनहोनी को टाल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यहां देखें वायरल वीडियो

ग्लूस्टरशायर बनाम केंट मैच का हाल

डेविड पेन (David Payne) का यह छक्का ग्लॉस्टरशायर की पारी के आखिरी ओवर में देखा गया, जब केंट के गेंदबाज ग्रांट स्टीवर्ट गेंदबाजी कर रहे थे। इसके अलावा अगर ग्लॉस्टरशायर और केंट के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लॉस्टरशायर ने 20 ओवर में 137 रन बनाए. केंट ने 18 गेंदों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केंट के लिए डेनियल बेल-ड्रमंड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने नाबाद 56 रन बनाए। उनके अलावा जॉर्डन कोस ने नाबाद 31 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: DER vs YOR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Vitality Blast, 2023

Tagged:

video viral Vitality Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.