IND vs SA: बीते रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने मैच में तूफ़ानी पारी खेल अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ा। लेकिन उनकी ये आतिशी पारी भी पेटोरियस टीम को जीत नहीं दिला सकी। टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी दूसरी हार का सामना किया। इस हार के बाद मिलर काफी निराश और दुखी नजर आए। आइए जानते हैं इस हार के बाद उनका क्या खन कहना है....
शतक जड़ने के बाद भी David Miller आए निराश नजर
दूसरा मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर (David Miller) ने अपने बयान में कहा कि क्विंटन डी कॉक मैच खत्म होने के बाद उनके पास गए और उन्होंने मिलर से माफी मांगी। मिलर ने कहा,
“ क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। वह चौके और छक्के मारने में सक्षम बल्लेबाज है, इसलिए यह सिर्फ अंदर आने वाला था। जैसा कि आपने देखा, हम सिर्फ 16 रन कम थे। वह (डी कॉक) मेरे पास आए (खेल के बाद) और कहा ‘अच्छा खेला, मुझे माफ कर दो’। यह शानदार विकेट था और भारत ने शुरू से ही हम पर दबाव बनाया। हमें पहली गेंद से जाना था और आजादी ने हमें खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया। यहाँ बारिश हो रही है और थोड़ी गीली (आर्द्रता) हो गई है। जितना हो सके उतना पानी पी रहा था।”
David Miller ने जड़ा अपने T20I करियर का दूसरा शतक
भारत के खिलाफ डेविड मिलर ने अपने टी20 करियर की दूसरी शतकीय पारी खेली है। उन्होंने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था। उस दौरान उनके बल्ले से फैंस को 36 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली थी। हालांकि उस मैच में उनकी इस आतिशी पारी ने टीम को 83 रनों से जीत दिलाई थी।
IPL 2022 में भी David Miller ने दिखाया था शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में डेविड मिलर (David Miller) नई टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने सीजन में टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। वे इस सीजन सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी रहे। मिलर ने 16 मैचों में 483 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।