'दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है' डेविड मिलर से मांगी माफी, तो फ्रेंचाइजी ने भी मजेदार अंदाज में किया रिप्लाई
Published - 25 May 2022, 10:33 AM

गुजरात टाइटन्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने राजस्थान के खिलाफ 38 गेंदों में 68 रनों की तूफाना पारी खेली. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर गुजरात टाइटन्स को फाइनल का टिकेट दिला दिया है. उन्होंने यह विस्फोटक पारी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के राजस्थान के खिलाफ खेली. जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. वहीं डेविड मिलर के ट्वीट का राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार अंदाज में जबाव दिया है. जिसे पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे.
David Miller ने ट्वीट कर राजस्थान से मांगी माफी
Sorry #RoyalsFamily 🤷♂️
— David Miller (@DavidMillerSA12) May 24, 2022
IPL 2022 का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. राजस्थान के खिलाफ 38 गेंदों में 68 रनों की तूफाना पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 3 चौंके भी देखने को मिले.
उनकी यह अहम पारी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ निकली. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी के लिए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राजस्थान रॉयल्स से मांफी मांगी. वहीं उनके इस ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए जबाव दिया गया कि 'दुश्मन ना करे, दोस्त ने वो काम किया है' वैसे फैंस मिलर की इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
David Miller ने हार्दिक पांड्या की तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/photo_2022-05-19_22-40-45-1024x683.jpg)
पहले क्वालीफायर में डेविड मिलर (David Miller) और हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने राजस्थान के खिलाफ सूझबूझ का परिचय दिया और अंत तक अपना विकेट नहीं गंवाया. जबकि बड़े मैचों में देखा जाता है कि बल्लेबाज दबाव के कारण अपना विकेट गंवा देते हैं. लेकिन, डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या ने ऐसा नहीं किया.
डेविड मिलर (68*) और हार्दिक पांड्या (40*) रनों की नाबाद पारी खेलते हुए इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद डेविड मिलर ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि, 'हार्दिक पांड्या शांत और ठोस व्यक्ति हैं. वह रनों का पीछा करने के लिए कूल माइंड के साथ खेल रहे थे'
Tagged:
IPL 2022 David Miller Statement GT vs RR 2022 david miller