"जीत के लिए 99 रन काफी नहीं थे", सीरीज गंवाने के बाद तिलमिलाए डेविड मिलर, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs SA David Miller Post Match

David Miller: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानि 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 2-1 से श्रृंखला भी अपने नाम कर ली.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा असरदार भी साबित हुआ. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को महज़ 99 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया. ऐसे में 100 रनों का आसान सा लक्ष्य भारत ने 20 ओवर के अंदर-अंदर ही 7 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं इस करारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर (David Miller) ने बड़ा बयान भी दिया है.

David Miller ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

David Miller

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने सीरीज़ का निर्णायक और आखिरी मुकाबला इतने बड़े अंतराल से हारने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आखिरी मैच में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है. डेविड मिलर ने सीरीज़ गंवाने के बाद कहा कि,

"यह बहुत कठिन था. बोर्ड पर लगे सिर्फ 99 रनों ने हमारी कोई सहायता नहीं की. इस तरह से श्रृंखला समाप्त करने के लिए, आज निराशाजनक परिणाम रहा."

बता दें कि साउथ अफ्रीका के कप्तान और विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर का बल्ला पूरे भारतीय दौरे पर जमकर बोला है. मिलर ने जहां T20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत के सामने एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. वहीं उन्होंने वनडे सीरीज़ के पहले मैच में एक अच्छी अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. हालांकि दिल्ली में खेले गए सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में मिलर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा.

"हम कुछ क्षेत्रों वास्तव में काफी अच्छे थे"

David Miller

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि बतौर टीम वह कुछ क्षेत्रों में काफी ज़्यादा अच्छे थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने दिल्ली की पिच को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि यह 2 गति वाली पिच थी. मिलर ने कहा कि,

"पिच पर थोड़ा सा स्पिन था, और यह दो गति वाली पिच थी, बारिश के कारण कवर के नीचे रहकर सतह और मुश्किल हो गई. हम कुछ क्षेत्रों वास्तव में काफी अच्छे थे. जब वनडे की बात आती है तो हमें सिर्फ इस अच्छे दौर को आगे बढ़ाने की जरूरत है."

david miller IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA 3rd ODI 2022 IND vs SA ODI Series 2022