"MOM" अवॉर्ड मिलने पर डेविड मिलर को याद आए पुराने दिन, राशिद खान की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

Published - 17 Apr 2022, 07:05 PM

David Miller Man of The Match GT vs CSK

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरुआत से पहले गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।

जिसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने हैरतंगेज तरीके से आखिरी ओवर में 3 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया। इस रन चेज में डेविड मिलर (David Miller) ने सबसे ज्यादा 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

David Miller ने अपने दम पर गुजरात को जिताया मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के शुरुआती विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले जा रहे थे। सिर्फ 16 रन संयुक्त स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। ये गुजरात की पारी का सबसे संवेदनशील मोड़ था। क्योंकि टीम के रेगुलर कप्तान हार्दिक पाण्ड्या इस मैच में चोटिल होने के चलते बाहर थे।

इस मुश्किल परिस्थति में बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर (David Miller) के कंधों पर ही टीम को आगे लेकर जाने की पूरी जिम्मेदारी थी। जिसको बखूबी निभाते हुए मिलर ने एक छोर पर संयम से बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर बड़ा शॉट भी लगाया। अंत में मिलर को इस मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान का भी साथ मिला। विपरीत परिस्थितियों से निकालकर मिलर ने आखिरी ओवर में 16 रन जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर David Miller का बयान

आईपीएल में एक लंबे अरसे से डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से बड़ी पारी निकलने का इंतजार था। लगभग 3/4 साल पहले मिलर की गिनती लीग के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती थी। इसके बाद उनका नाम धुंधला होना शुरू हो गया, लेकिन आज कि इस पारी ने एक बार फिर सभी को मिलर के होने का एहसास करा दिया है। मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे जाने पर डेविड मिलर ने कहा,

मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। आज की पारी मुझे किंग्स एलेवन पंजाब के लिए किये गए प्रदर्शन की याद दिलाती है। मैं खुद को व्यक्त करना चाहता था। 16/3 के स्कोर पर जब मैं आया तो ये मेरे लिए खुद को साबित करने के लिया। दूसरे छोर मुझे मदद की जरूरत थी।

राशिद खान के द्वारा 18वें ओवर में 25 रन जड़ने को लेकर डेविड मिलर ने कहा,

असाधारण ओवर, मेरी राय में वह ओवर गेम-चेंजर था और राशिद खान ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की। पहले दो मैच हमने करीबी जीत के साथ हासिल किए, हम 6 में से 5 जीतने के बजाय शायद 6 में से 4 हार सकते थे। पासा हमारी तरफ लुढ़क गया और उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा।

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 news david miller IPL 2022 update David Miller Statement GT vs CSK IPL 2022 News GT vs CSK Latest News GT vs CSK latest GT vs CSK IPL 2022 GT vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.