गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने जो कमाल की पारी खेलते हुए अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. साथ ही टीम को रोमांचक जीत भी दिलाई थी. आईपीएल में डेविड मिलर (David Miller) की ओर से लगाए गए एक छक्के से एक पुलिसकर्मी की आंख की रोशनी चली गई थी. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए..
मिलर के शॉट ने एक पुलिस के आंख की छीन ली थी रोशनी
गुजरात टाइटन्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को किलर मिलर के नाम से भी जाना जाता है. इसके पीछे की वजह ये है कि उन्होंने काफी कम समय में ही एक अलग छाप छोड़ी है. लेकिन, उनसे जुड़ी एक बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि आईपीएल में ही उनके ओर से लगाए गए एक छक्के ने एक पुलिसकर्मी को एक आंख से अंधा कर दिया था.
ये वाकया उस दौरान का है जब डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था. 9 मई 2015 को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ये घटना घटी थी. 53 वर्षीय कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल आलोक एच की दाहिनी आंख में गेंद लगी थी जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी.
खुद बल्लेबाज मे इस हादसे के बाद जताया था दुख
इस हादसे के बाद डेविड मिलर (David Miller) ने एक ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि,
'मैं अभी भी सदमे की स्थिति में हूं. मिस्टर आलोक एच की आंख के नुकसान के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक अजीब दुर्घटना! मेरी दुआएं आपके साथ हैं.'
आलोक एच के बेटे ने उस वक्त जानकारी दी थी कि कोलकाता पुलिस उनके पिता के चिकित्सा खर्च का पूरा भुगतान कर रही थी. लेकिन, उन्हें डर था कि दुर्घटना के बाद उनके पिता की नौकरी चली जाएगी.
आपको याद दिला दें कि डेविड मिलर ने उस मैच में 11 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली थी. लेकिन, इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक रन से जीत लिया था. 25 वर्षीय डेविड मिलर पहली बार 2011 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने थे और मई 2013 में मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों में शतक भी जड़ा था.
10 साल के बच्चे को भी मिलर के शॉट ने कर दिया था घायल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा भी एक ऐसी घटना है जिसने खुद डेविड मिलर (David Miller) को एक बार फिर से हैरान कर दिया था. एक बार किलर मिलर का छक्का स्टैंड में बैठे 10 साल के बच्चे की छाती में लगा था जिसने उन्हें चिंता में डाल दिया था. सिद्धार्थ उपाध्याय नाम का यह बच्चा अपने पिता के साथ मैच देखने पहुंचा था जब उसे गेंद लगी थी. बाद में उस बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां गनीमत ये रही कि उसे बचा लिया गया.