डेविड मिलर ने बताया क्यों क्विंटन डी कॉक को भारत दौरे पर बनाया गया टीम का नया कप्तान

Published - 14 Sep 2019, 11:33 AM

खिलाड़ी

विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने क्विंटन डी कॉक को टी20 फोर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया और इसके साथ ही पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब डेविड मिलर ने क्विंटन डी कॉक के कप्तानी पर बोला है.

क्विंटन डी कॉक के कप्तानी पर बोले डेविड मिलर

क्विंटन डी कॉक

टीम के नए कप्तान क्विंटन डी कॉक पर बोलते हुए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी डेविड मिलर ने कहा कि

" क्विंटन डी कॉक पिछले कई सालों से टीम के साथ हैं और उनका क्रिकेट का ज्ञान शानदार है. जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नए खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि

" हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे देखते हैं हम आगे कैसे चलते हैं. उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा. अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा."

डेविड मिलर ने कहा जिम्मेदारी लेनी होगी

अनुभवी खिलाड़ी डेविड मिलर ने धर्मशाला में होने वाले मैच के पहले कहा कि

" सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. सबको जिम्मेदारी के साथ खेलना होता है फिर चाहे टीम में अनुभवी खिलाड़ी हो या युवा खिलाड़ी. युवा खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट में और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ काफी क्रिकेट खेल कर आ रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि

" हम यहाँ पर मात्र जीतने के लिए ही आयें हैं और उसी तरह आगे बढ़ रहे हैं. इस टीम के कई खिलाड़ी भारत में दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेल चुके हैं. इसलिए ये सब उनके लिए नया नहीं होगा. हम जिन पिचों पर खेलने वाले हैं. वो सभी अच्छे हैं."

मिलर ने कहा विश्व कप की गलतियों से सीख रहे हैं हम

इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान ख़राब फॉर्म पर डेविड मिलर ने कहा कि

" जो विश्व कप में हुआ उससे हम सीख रहे हैं. हमने कुछ गलतियाँ की थी जिसका नतीजा हमें उस तरह से मिला. ये दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक नया दौर आ रहा है. नए खिलाड़ी खेलने को लेकर उत्साहित है. हम यहाँ जीतकर आगे बढ़ना चाहते हैं."

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम डेविड मिलर क्विंटन डी कॉक