David Miller: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोचक मुकाबले में 7 विकेट से मात दी है. टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर की पार्टनरशिप ने मिलकर टीम को जीत की देहलीज़ पार करवाई थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 से ऊपर रनों की साझेदारी भी देखने को मिली थी. लेकिन इसके बावजूद आखिरी ओवर में टीम को 16 रनों की दरकार थी.
लेकिन फॉर्म में चल रहे मिलर के लिए वो बस 3 गेंदों का खेल था. मिलर ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ शुरू की 3 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ मैच को खत्म किया था और गुजरात को पहले ही सीज़न में आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था. वहीं मैच के बाद मिलर (David Miller) ने इस बात का भी खुलासा किया कि कप्तान हार्दिक से उनकी रन चेज़ के दौरान क्या बातचीत हुई थी.
David Miller ने किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर इस साल आईपीएल में एक बार फिर अपने किलर मिलर वाले अवतार में नज़र आए हैं. उन्होंने क्वालीफायर 1 में 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेल टीम को मैच जितवाया. वहीं उन्होंने मैच के बाद टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल से बातचीत करते हुए बताया कि वह जब हार्दिक के साथ क्रीज़ पर मौजूद थे, तो कप्तान से उनकी क्या बात हुई थी. दोनों का क्या प्लान था. मिलर (David Miller) ने कहा,
"मैं थोड़ा नर्वस था. लेकिन हार्दिक कहते रहे कि चलो सिर्फ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलते हैं, गैप ढूँढ़ते रहो. वह बहुत तेज़ नहीं दौड़ रहे थे. मुझे विकेटों के बीच तेज़ दौड़ने में मज़ा आता है. लेकिन यह भी बहुत अच्छी तरह से समाप्त हुआ. यह एक तेज़ आउटफील्ड थी इसलिए गैप को ढूंढ़ना सबसे अच्छा कॉल था."
"हार्दिक एक शांत,कूल और कलेक्टेड किस्म के इंसान हैं"
डेविड मिलर ने शुभमन से आगे बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि कप्तान हार्दिक पंड्या एक शांत सवभाव के इंसान हैं. मिलर (David Miller) ने कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो हार्दिक एक शांत, कूल और कलेक्टेड किस्म के इंसान हैं, वह इस रन चेज़ को लेकर काफी ज़्यादा आश्वस्त थे."
मिलर के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने भी कप्तानी पारी खेली थी और मिलर के साथ एक अच्छी साझेदारी की थी. उन्होंने टाइटंस के लिए 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी. जिसमें 5 चौके शामिल थे. वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत टाइटंस अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही फाइनल में प्रवेश कर गई है. साथ ही टाइटंस अब इस साल आईपीएल जीतने की फेवरेट भी बन गई है.