एबी डी विलियर्स को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को डेविड मिलर ने बताया बेस्ट फिनिशर, जमकर की तारीफ

author-image
Rahil Sayed
New Update
david miller on ms dhoni

David Miller: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. जिसमें भारत ने 2-1 से अफ्रीका को मात देकर श्रृंखला अपने नाम कर ली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. हालांकि इस तीसरे वनडे मुकाबले में डेविड मिलर (David Miller) साउथ अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने निर्णायक मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया था और इस बात का खुलासा किया था कि आखिर कौन उनका पसंदीदा फिनिशर है.

David Miller ने एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा फिनिशर

David Miller-MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन उनकी गज़ब की कप्तानी और बल्लेबाज़ी को आज भी याद किया जाता है.

बता दें कि माही एक ज़बरदस्त फिनिशर थे. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से भारतीय टीम को कई मैच जितवाए हैं. वह अक्सर खेल को डीप लेकर जाते थे और अंतिम समय में मैच का पूरा रुख बदल देते थे. कई दिग्गज क्रिकेटर धोनी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी कहते हैं. वहीं अब इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर का नाम भी जुड़ गया है.

डेविड मिलर (David Miller) ने दिल्ली में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,

“पूरे दुनिया में एमएस धोनी मेरा सबसे पसंदीदा फिनिशर है.”

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज़ में बदले 3 कप्तान

 David Miller

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में, साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों में अपने 3 कप्तान बदले हैं. जहां लखनऊ में खेले गए पहले मैच में टेम्बा बवूमा टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आ रहे थे. वहीं रांची में केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई थी.

वहीं दिल्ली में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में डेविड मिलर को कप्तान बनाया गया था. इसके अलावा बात करें मैच के नतीजों की तो, पहला मैच टेम्बा बवूमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता था. जबकि केशव महाराज और डेविड मिलर (David Miller) को सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मुकाबले में 7-7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

MS Dhoni indian cricket team david miller south africa cricket team AB de Villiers