IPL 2024 खत्म होते ही David Miller ने गुजरात टाइटंस को दिया बड़ा झटका! इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
IPL 2024 खत्म होते ही David Miller ने गुजरात टाइटंस को दिया बड़ा झटका! इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

David Miller: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की विजेता और 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इस बार प्लेऑफ में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है. अब टीम मैनेजमेंट की नजर अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन पर है. टीम की नजर नीलामी में तगड़े खिलाड़ियों को खरीद एक मजबूत टीम बनाने पर है. इसी बीच टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और 2022 से ही टीम का हिस्सा रहे डेविड मिलर (David Miller) ने तगड़ा झटका दिया है. वे अब दूसरी टीम का हिस्सा बन गए हैं.

David Miller बने इस टीम का हिस्सा

  • डेविड मिलर (David Miller)  एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वे आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही पारी को संभालने में भी सक्षम हैं. इसी वजह से लीग क्रिकेट में उनकी बड़ी मांग है.
  • मिलर को अमेरिका में आयोजित होने वाले मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) के लिए लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने साइन किया है. ये फ्रेंचाइजी भारत में खेली जानी वाली आईपीएल की केकेआर का हिस्सा है.
  • बता दें कि एमएलसी 2024 लीग का दूसरा सीजन है. इसे टी 20 विश्व कप 2024 के बाद आयोजित किया जाता है.

मिलर का आईपीएल करियर

  • आईपीएल में फिलहाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा डेविड मिलर (David Miller)  का करियर शानदार रहा है. 2022 में जीटी को चैंपियन बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी.
  • 2012 से आईपीएल खेल रहे 34 साल के मिलर ने 130 मैचों में 36.1 की औसत से और 139.2 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए हैं.
  • अगर अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले मिलर को गुजरात ने रिलीज किया तो नीलामी में इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है.

ये भी पढ़ें- USA पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव की किस्मत ने मारी उछाल, ICC ने इस बड़े अवॉर्ड से किया सम्मानित, तस्वीरें वायरल

अंतराष्ट्रीय करियर

  • डेविड मिलर (David Miller)  मौजूदा समय में दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. साउथ अफ्रीका के लिए 116 टी 20 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए वे 2268 रन बना चुके हैं.
  • वहीं 173 वनडे की 149 पारियों में 43 बार नाबाद रहते हुए 6 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए वे 4458 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रहा है.
  • मिलर अभी 34 साल के हैं. उनकी फिटनेस शानदार है. ऐसे में वे अगले 4 साल तक आराम से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट खेल सकते हैं.
  • देखना होगा कि वे दोनों स्तर की क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं या फिर करियर लंबा करने के लिए साउथ अफ्रीका के कुछ क्रिकेटर्स की तरह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ते हैं.
  • बता दें कि मिलर दुनिया भर में खेली जाने वाली तमाम बड़ी लीग का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया