हार्दिक पंड्या की ताकत हुई दोगुनी, गुजरात की टीम में हुई 329 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, गेंदबाजों की शामत तय

author-image
Alsaba Zaya
New Update
हार्दिक पंड्या की ताकत हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में हुई 329 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात की बल्लेबाज़ी थोड़ी कमज़ोर दिखाई नज़र आई थी. लेकिन इसी बीच गुजरात की टीम में एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री हो चुकी है जो लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. बताते चले कि पहले मैच में यह धाकड़ खिलाड़ी गुजरात का हिस्सा नही बन पाया था और ये खिलाड़ी अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहा था. बते दें कि ये खिलाड़ी अपने करियर में अबतक 329 छक्के जड़ चुका है और गुजरात के खेमे में इस दमदार बल्लेबाज़ की एंट्री हो चुकी है. इस खबर के बाद विरोधी खेमे में हड़कंप मच चुकी है.

शानदार बल्लेबाज़ में होता है शुमार

दरअसल हम जिस खलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका टीम का हरफन मौला खिलाड़ी डेविड मिलर है. मिलर अपनी टीम गुजरात की ओर से पहला मुकाबला खेलने में असर्मथ थें. कयोंकि वह नीदरलैेंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रहे थें, लेकिन अब वह अपनी टीम गुजरात के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं मिलर के टीम में वापस आने के बाद गुजरात का बल्लेबाज़ी क्रम मज़बूत हो गया है. मिलर अपनी ताबड़तोड़ पारी से मैच का रूख बदलने के लिए जाने जाते हैं. विरोधी खेमा उनके टीम के साथ जुड़ने से कहीं न कहीं परेशान होगा.

पिछले सीज़न मचा चुके हैं कोहराम

publive-image

गौरतलब है कि डेविड मिलर कई सालों से आीईपीएल खेल रहे हैं ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. उन्होंने पिछले सीज़न गुजरात की ओर से खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाया था. मिलर पिछले सीज़न 15 मैच में लगभग 64 की औसत से 449 रन बनाए थें. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.19 का रहा था. गुजरात को चैंपियन बनाने के लिए मिलर ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फैंस एक बार फिर उम्मीद कर रहे हैं कि मिलर अपनी तुफानी पारी से टीम के लिए अहम योगदान निभाएंगे.

3 करोड़ में गुजरात ने बनाया हिस्सा

publive-image

गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल करने के लिए डेविड नमिलर को 3 करोड़ रूपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. मिलर की आतिशी पारी देखने के लिए गुजरात के सर्मथक इंतेज़ार कर रहे हैं. उनके आईपीएल करियर कि बात करें तो मिलर ने 105 मैच में 36.64 की औसत के साथ 2455 रन बनाए हैं. आईपीएल मे वह 169 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं. इस बार भी उनका ताबड़तोड़ रूप दखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े: ऋतुराज-मायर्स के बीच ऑरेंज कैप को लेकर छिड़ी जंग, तो पहली बार इस खिलाड़ी के सिर सजी पर्पल कैप, देखें पूरी लिस्ट

david miller