IPL के 15वें सीजन को लेकर देश और दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। IPL 2022 की शुरुआत में अब सिर्फ 5 दिनों का फासला है, 26 मार्च से विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आगाज होने वाला है। इस साल का IPL पिछले सीजन के मुकाबले बड़ा और मजेदार होने वाला है, क्योंकि IPL 2022 में 8 की बजाय 10 टीमें खितबी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट के मैदान में जंग लड़ने वाली है। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने आईपीएल की जमकर आलोचना की है।
विदेशी खिलाड़ी IPL को देते हैं ज्यादा तवज्जो
आईपीएल दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की लीग है, लिहाजा आईपीएल में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। इस लीग में खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी उनके अपने देश के बोर्ड से मिलने वाली सैलरी से कई गुना ज्यादा होती है। इसीलिए कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश की क्रिकेट को तरजीह ना देकर आईपीएल में खेलना पसंद करते है।
इसका हालिया उदाहरण बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज है, दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज को छोड़कर आईपीएल 2022 में खेलने की इच्छा जताई है। इसको लेकर लॉयड ने कहा कि इस बार आईपीएल बड़ा होगा और इससे इंटरनेशनल कार्यक्रम पर भी असर पड़ेगा।
डेविड लॉयड ने IPL की करी बुराई
इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलड़ियों ने आईपीएल के खिलाफ बयान दिया है, एशेज़ सीरीज 2022 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में आई गिरावट का जिम्मेदारी आईपीएल को ठहराया था। इसी कड़ी में अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड लॉयड ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि,
“खतरे की घंटी बजनी चाहिए.पहले से ही, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा अटैक मौजूद नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने अपने आप को अफगानिस्तान के खिलाफ सेलेक्शन से बाहर कर लिया है.कोई गलती नहीं करें। आईपीएल पारंपरिक इंटरनेशनल कार्यक्रम को बिगाड़ रहा है।”
26 मार्च से हो रही है IPL 2022 की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि 26 मार्च से क्रिकेट के इस महाकुंभ यानी आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। वहीं सीजन का फाइनल 29 मई को निर्धारित किया गया है, बोर्ड ने पहले ही टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख और वेन्यू की जानकारी दी थी। इस सीजन में प्लेऑफ और फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेल जाएंगे, जबकि 70 लीग मैच खेले जाएंगे। 26 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।