आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा. और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. टीम के खराब प्रदर्शन के कारण टीम के नियमित कप्तान डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी पद से हटा दिया गया. यहाँ तक कि बाद में उन्हें प्लेयिंग-11 में भी अपनी जगह खो बैठे. वॉर्नर के साथ हैदराबाद टीम मेनेजमेंट के इस बर्ताव से अन्य फ्रेंचाइजी हैरान हैं और मेगा ऑक्शन में उन्हें साइन करने के अवसर को लपकना चाहते हैं.
मेगा ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते है वार्नर
फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2022 से पहले ही कई टीमों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज से संपर्क किया जा चुका है. सीमित ओवरों के प्रारूप में डेविड वॉर्नर का कद ऐसा है कि, उन्हें अगले सीजन की मेगा-नीलामी में कोई भी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए एक बड़ी रकम खर्च कर सकती है.
वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल किया है. तो वही वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद के लिए 1 आईपीएल ख़िताब भी जीता है.रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टॉम मूडी रवि शास्त्री के आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोच बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये दिया टीम छोड़ने का संकेत
वॉर्नर ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,सभी प्रशंशको को धन्यवाद , आप हमारी टीम के लिए हमेशा 100% देने के लिए एक प्रेरक शक्ति रहे हैं। दिखाए गए समर्थन के लिए मैं आप सभी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता. यह एक शानदार सफ़र रहा है. मैं और मेरा परिवार आप सभी को मिस करने जा रहे हैं.
डेविड वॉर्नर की इस पोस्ट से फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फ्रेंचाइजी के साथ उनका सफर अब खत्म हो सकता है. पिछले कुछ मैचों में वॉर्नर को स्टैंड्स में देखने के बाद फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम प्रबंधन को भी जमकर फटकार लगाई थी. बल्ले के साथ डेविड वॉर्नर का आईपीएल 2021 सीजन काफी खराब रहा. उन्होंने आठ मैचों में 24.47 से नीचे के औसत से सिर्फ 195 रन बनाए.