डीविलियर्स के सन्यास के बाद भावुक हुए जैक कैलिस, नम आँखों के साथ कही दिल को छु जाने वाली बात

केप टाउन: साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर जैक कैलिस ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी ए बी डीविलियर्स के फैसले का स्वागत किया है. ए बी डीविलियर्स ने बुधवार को सोशल मिडिया पर अपना वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास लेकर दुनिया को चौंका दिया था.
I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
ए बी को अपनी दूसरी ओर खेलते देखना मेरे लिए सौभाग्य कि बात
जैक ने कहा ''ए बी डीविलियर्स जैसा बल्लेबाज जब आपकी दूसरी ओर खेल रहा हो तो उन्हें खेलते देखना ही किसी बल्लेबाज के लिए सौभाग्य कि बात है और वो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है.''
ए बी दुनियाँ के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक
साउथ अफ्रीका के लिए कुल मिला कर 166 टेस्ट मैच तथा 338 वनडे मैच खेलने वाले 42 वर्षीय जैक कैलिस ने ए बी के क्रिकेट कैरिअर को कुछ शब्दों में बयां करके कहा कि-
"ए बी डीविलियर्स दुनियाँ के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक"
Congrats on an awesome career @ABdeVilliers17 Enjoy retirement and the extra time with your family. Was a pleasure watching you as a youngster and then becoming one of the best in the world. 🥂
— Jacques Kallis (@jacqueskallis75) May 23, 2018
ए बी का इंटरनेशनल क्रिकेट कैर्रियर
अब्राहिम बैंजामिन डी विलियर्स (जन्म 17 फ़रवरी 1984) दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे. वो इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से भी खेलते हैं. जुलाई 2014 की आईसीसी रैंकिंग में उन्हें टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में प्रथम स्थान दिया गया.
18 जनवरी 2015, एबी डी विलियर्स ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डी विलियर्सने न्यूजीलैंड के कोरी एण्डरसन के कीर्तिमान को ध्वस्त किया हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के खिलाफ़ अपना शतक 31 गेंद में पूरा किया एवं आउट होने से पूर्व उसने 44 गेंद में 149 रन का विश्व कीर्तिमान बनाया.
डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 8765 रन दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 9577 और टी20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए हैं.संन्यास की घोषणा करते हुए 34 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार को कहा, मैंने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही वक्त है.
"अब मैं थक चुका हूं मैं चाहता हु कि अब मेरी जगह कोई और ले मैं आईपीएल खेलता रहूँगा.''