श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम से भारत के टी20 सीरीज की डेट का हुआ ऐलान, दोनों से भिड़ेंगे ये 15 खिलाड़ी, सूर्या कप्तान
Published - 24 Aug 2025, 04:16 PM | Updated - 24 Aug 2025, 04:26 PM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट चुकी है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच अगले दिन 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी.
इस टूर्नामेंट के बाद भारत को श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ 3-3 मैचौं की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें चयनकर्ता युवा और अनुभवी टीम को मैदान पर उतार सके. आइए आपको बताते हैं ये टी20 सीरीज श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ कब और कहां खेली जाएगी?
अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में टी20 विश्व कप खेलने के बाद अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरेगी. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच साल 2026 में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत सितंबर में हो सकती है.
वहीं इस सीरीज के बाद श्रीलंका को भारत के दौरे पर आना है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी. यह सीरीज दिसंबर में शुरु हो सकती है. फिलहाल फैंस को बीसीसीआई की ओर से जारी किए जाने वाले अधिकारिक शेड्यूल का इंतजार है.
सूर्या-गायकवाड़ को मिल सकती है बड़ी जिम्मेजारी
श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच खेली जाने वाले टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. भारतीय टीम के उनकी कप्तानी में इन 2 टी20 सीरीज का में खेलती हुई नजर आ सकती है.
अगर, सूर्या किसी कारण बाहर नहीं होते हैं तो वहीं दूसरी और लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें एशिया कप से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आखिरी बार गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर खेलते हुए देखा गया. ऐसे चयनकर्ता उनकी उपकप्तान के रूप में वापसी करा सकते हैं.
सुदर्शन-पाटीदार समेत इन युवा प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई पर लंबे समय होनहार खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप में खिलाने का दबाब है. वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में चयनकर्ता उभरते खिलाड़ी साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को वापसी का चांस देना चाहेंगे.
रजत पाटीदार टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके हैं. मगर उन्हें अभी तक टी20 प्रारूप में मौका नहीं दिया गया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में आरसीबी को चैंपियन बनाया बल्ले के साथ भी अच्छी लय में दिखे, ऐसे में उन्हें श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है.
वहीं इनके कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और अभिषेक पोरेल को जगह मिल सकती है. वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार को वापसी का मौका मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) को जिताने का माद्दा रखते हैं.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित दल
टीम इंडिया : ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) , साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, आवेश खान, मुकेश कुमार, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा,
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर