दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) के ऑक्शन का आगाज हो चुका है। इस नीलामी में अब तक कई छोटे-बड़े खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां बोली लगा चुकी हैं। लेकिन इस बीच श्रीलंका के कैप्ड खिलाड़ी दाशुन शनाका (Dasun Shanaka) के लिए इसमें कुछ भी अच्छा नहीं रहा। जहां फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार की, तो वहीं निलमिकर्ता ने ऑक्शन हॉल में दाशुन शनाका का नाम ही नहीं लिया। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....
IPL 2024 ऑक्शन में नहीं लिया गया दाशुन शनाका का नाम
19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गई। वानिंदु हसरंगा से लेकर शार्दुल ठाकुर तक इसका हिस्सा रहें। फ्रेंचाइजियों ने धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे से जोड़ने के लिए जमकर पैसे लुटाए। लेकिन इसी बीच श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी दाशुन शनाका को अनसोल्ड जाना पड़ा।
आईपीएल 2023 के बाद अब इस संस्करण में भी वह अनसोल्ड रहें। हालांकि, निलमिकर्ता ने ऑक्शन हॉल में उनका नाम ही नहीं लिया, जिसकी वजह से दाशुन शनाका को कोई खरीदार नहीं मिल सका। बता दें कि दासून शनाका ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू मैच खेला था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
गुजरात टाइटंस का थे हिस्सा
गौरतलब है कि भले ही दाशुन शनाका को आईपीएल 2023 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन केन विलियमसन के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस टीम में जगह मिल गई। हालांकि, इस दौरान वह टीम के लिए महज तीन मैच ही खेल सके थे। उन्होंने तीन पारियों में 26 रन बनाए थे।
इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। जहां मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा, तो वहीं पैट कमिंस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ का दांव खेला।
बेस प्राइस: 50 लाख
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां