न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 27वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले दसून शानका (Dasun Shanaka) की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 168 रन का टारगेट निर्धारित किया। जवाब में श्रीलंका दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुई। परिणामस्वरूप श्रीलंका को 65 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद शनाका ने अजीबो गरीब बयान दिया।
Dasun Shanaka ने की ग्लेन फिलिप्स की पारी की तारीफ
कीवी टीम के खिलाफ श्रीलंका की टीम बुरी तरह से फ्लॉप हुई। पहले न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की आतिशी शतकीय पारी के दम पर 168 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की वजह से टीम तय किए गए लक्ष्य को हासिल करने में असफल हुई। वहीं इस हार के बाद कप्तान दसून शानका काफी निराश नजर आए। उन्होंने (Dasun Shanaka) मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए कहा कि,
"पहले दस ओवर, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। ग्लेन फिलिप्स को श्रेय जिन्होंने शानदार पारी खेली लेकिन फील्डिंग करते समय हमने कुछ मौके गंवाए। तब साउदी और ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के साथ 160 शायद हमारे लिए बहुत अधिक था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने का एक तरीका है, लेकिन हमने शुरुआती विकेट गंवाए और फिर उन्हें नियमित अंतराल पर खो दिया। हमें अगले कुछ मैचों में सकारात्मक इरादे के साथ आने की जरूरत है।"
श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने दी 65 रनों से मात
गौरतलब श्रीलंका की टीम ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के चलते निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने में असफल हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। ग्लेन के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। हालांकि खराब बल्लेबाजी के साथ भी टीम ने 168 रन का टारगेट सेट किया।
जवाब में श्रीलंका की भी शुरुआत खराब रही। भानुका राजपक्षे और दसून शानका (Dasun Shanaka) टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए। श्रीलंका 19.2 ओवर में 102 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। वहीं ट्रेंट ने चार अहम विकेट हासिल की।