हम ऐसा मैच कभी नहीं चाहते", 317 रन की शर्मनाक हार पर तिलमिलाए दासुन शनाका, अपनी ही टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dasun Shanaka

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का निराश नजर आए. श्रीलंका ने मैच से शुरू होने से पहले इस बात को उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत के खिलाफ इतनी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा. श्रीलंका को 317 रनों से मिली हार के बाद कप्तान शनाका खिलाड़ियों पर ठिकरा फोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Dasun Shanaka ने हार के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Dasun Shanaka

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) एक ऐसे खिलाड़ी है जो इस पूरी सीरीज में भारत के सामने लड़ते हुए नजर आए. लेकिन कहते है कि अकेला चना क्या भांड भूनेगा. क्रिकेट एक टीम गेम है. जिसमें सभी-11 खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना होता है.

तभी विरोधी टीम से मैच जीता जा सकता है. लेकिन आज लंकाई खिलाड़ियों का खेल पूरी तरह से निराशजनक रहा. जिसे देखने के बाद किसी को भी ठेस पहुंच सकती है. वहीं मैच के बाद कप्तान शनाका ने इस हार से खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा,

''यह निराशाजनक है. ऐसा मैच हम नहीं चाहते थे, लेकिन ऐसा होता है. हमें सीखना होगा कि कैसे अच्छी शुरुआत को भुनाया जाए. गेंदबाज़ों को सीखना होगा कि ऐसी पिचों पर विकेट कैसे लें और बल्लेबाज़ों को सीखना होगा कि वे कैसे स्कोर करें.

हालांकि सकारात्मक क्रिकेट खेलना सबसे ज़रूरी है. अगर लड़के इंटेंट दिखाएंगे, तो मैच की रूपरेखा अलग होगी. भारतीय टीम को इस प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई.''

भारत ने लंका 317 रनों से दी करारी शिकस्त

Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए. जिसमें गिल ने 116 और विराट कोहली ने 166 रनों की अहम भूमिका निभाई.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रन ही बना सकीं. कोई लंकन बल्लेबाज 20 आंकाडा भी पार नहीं कर सका. मेहमान टीम की तरफ से इस मैच में Nuwanidu Fernando ने 19 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी खेली. कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) भी 11 रन बनाकर चलते बने. यही कारण है इंडिया ने यह मुकाबला 317 रनों से जीत लिया.

dasun shanaka IND vs SL 2023 IND vs SL 2023 ODI series