"उन दोनों ने हमसे मैच छीन लिया था", दासुन शनाका भी हो गए सूर्या और अक्षर की बल्लेबाजी के फैन, तारीफ में कह गए बड़ी बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dasun Shanaka IND vs SL Post match 2nd T20

भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई टीम के लिए जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन का पहाड़नुमा टारगेट सेट किया। जवाब में मेजबान टीम निर्धारत लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही। वहीं, दासुन के इस योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।

Dasun Shanaka जीत के बाद भी नहीं हुए टीम के प्रदर्शन से खुश

Dasun Shanaka

दरअसल, भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। जिससे कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) काफी निराश हुए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर कहा,

"हम मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। खेल सलामी बल्लेबाजों द्वारा सेट किया गया था। मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेलने की जरूरत है ताकि फिनिशर और अच्छे से फिनिश कर सकें। यह ओस का कारक नहीं है, यह भारतीय बल्लेबाजों का कौशल है। सूर्या और अक्षर कमाल के थे। उन्होंने हमसे मैच छीन लिया,  लेकिन फिर भी हम धैर्य बनाए रखने में सफल रहे। विशेष रूप से भारतीय पिचों में भारत के खिलाफ इस तरह के टोटल का बचाव करना अच्छा है।"

Dasun Shanaka ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

IND vs SL

भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में दासुन ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही मेहमान टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हुई। जहां मध्यक्रम के बल्लेबाज के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई, वहीं दासुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के स्कोर बोर्ड को 200 के पार लगाने में मदद की।

उन्होंने महज 22 गेंदों पर 56* रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा टीम की इस जीत में कुसल मेंडिस का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 52 रन बनाए। कुसल और दासुन की अर्धशतकीय पारी के बूते मेहमान टीम ने 207 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर सकी, जिसके मेजबान टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई।

team india indian cricket team dasun shanaka IND vs SL 2023 T20I Series