ICC T20 World cup 2021: Dasun Shanaka ने अपने इस खिलाड़ी को बताया ट्रम्प कार्ड, कहा भविष्य में हमे हराना नहीं होगा आसान

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 World cup 2021: Dasun Shanaka ने अपने इस खिलाड़ी को बताया ट्रम्प कार्ड, कहा भविष्य में हमे हराना नहीं होगा आसान

ICC T20 World cup 2021 में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में खेल रही श्रीलंका की युवा टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया। श्रीलंका सेमीफाइनल में अपनी जगह तो नहीं बना पाया लेकिन उन्होंने अपने खेल से सबका दिल जरुर जीत लिया। अपने पहले 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबलें गवां कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी श्रीलंका ने गुरूवार को हुए अपने अंतिम मुकाबलें में डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। तो वही इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुँचने की पूरी उम्मीद ख़त्म हो गयी।

श्रीलंका के जीत के साथ वेस्टइंडीज का सफर हुआ समाप्त

Dasun Shanaka

टी20 वर्ल्डकप 2021 के 35वे मुकाबलें (WI vs SL) में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने हुई. श्रीलंका पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुई थी तो वही वेस्टइंडीज के यह मैच करो या मरो जैसा था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का बड़ा सा स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका के तरफ से चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज पाठुम निसंका (Pathum Nisanka) ने 51 तो वही कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने केवल 14 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली।

190 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का उपरी क्रम पूरी तरह से फ़ैल हो गया। शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के 81 और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) क 46 रन के अलावा कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक भी नहीं पाया और अंत में वेस्टइंडीज 169 रनों तक ही पहुँच पायी और इस अहम मुकाबलें को 20 रनों से गवां बैठी।

हमारा भविष्य अच्छा है : Dasun Shanaka

Dasun Shanaka

अपने अंतिम मैच में जीत के साथ अभियान का अंत करने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) काफी खुश नजर आये। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा,

असंलका और निसंका ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्होंने हमें बड़े स्कोर तक पहुंचाया, मुझे लगता है कि हमारी टीम सही दिशा में जा रही है और हमारा भविष्य अच्छा है, फ़ैन्स भी हमारे साथ हैं और हम एक बार फिर यहां और पूरी दुनिया में मौजूद हमारे समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हैं। हसंरगा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, और एक कप्तान के तौर पर मुझे जब उनकी ज़रूरत पड़ी उन्होंने निराश नहीं किया, विश्व क्रिकेट के लिेए भी हसंरगा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 

dasun shanaka ICC T20 World Cup 2021 Nicholas Pooran Charith Asalanka WI vs SL Shimron Hetmyer Pathum Nisanka