IPL 2022: पहला क्वालीफायर हार चुकी RR को लगा एक और बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर
Published - 25 May 2022, 04:28 PM

Daryl Mitchell: आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त खा चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए एक बुरी खबर आई है. जो फैंस को भी चिंता में डाल सकती है. क्योंकि 27 मई को पिंक आर्मी को अपना दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना है और उससे पहले ही टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने इस सीजन से हटने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) को यूं अचानक छोड़ने का फैसला उन्होंने क्यों किया है इसके पीछे की वजह के बारे में भी आपको बता देते हैं.
इस वजह से मिशेल ने छोड़ा राजस्थान का साथ
दरअसल डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाली है. न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए यूके में अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होना है इसलिए आईपीएल के क्वालीफायर 2 से पहले ही वो राजस्थान रॉयल्स टीम को छोड़ रहे हैं. इस श्रृंखला में शामिल होने से पहले मिशेल 26 मई से चेम्सफोर्ड में शुरू होने वाले प्रथम श्रेणी काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेंगे.
राजस्थान ने अपने स्टार खिलाड़ी को टेस्ट श्रृंखला के लिए दी शुभकामनाएं
हालांकि इस दौरान उन्हीं के साथ खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम राजस्थान रॉयल्स के जुड़े रहेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने इससे संबंधित एक वीडिया भी शेयर किया है. वीडियो में क्रिकेट के निदेशक कुमार संगकारा ने कहा,
"डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) शुरू से ही हमारे साथ रहा है. वह हमारे टीम का अहम हिस्सा रहा है. उन्होंने टीम के लिए काफी कुछ किया है. इसलिए हमने शुरू से ही सभी से समूह को अपना थोड़ा सा देने के लिए कहा है और डेरिल ने हमारे लिए एक अद्भुत काम किया है. हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. 26 तारीख को एक अभ्यास मैच है, हम देखेंगे और सपोर्ट करेंगे."