Darshan Nalkande: आईपीएल 2022 में नई आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक सांतवें आसमान पर रहा है. टीम अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. वहीं सबसे ज़्यादा इस सीज़न में अब तक गुजरात टाइटंस की तेज़ गेंदबाज़ी ने किया है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स के खिलाफ एक और युवा तेज़ गेंदबाज़ दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) ने डेब्यू किया है.
Darshan Nalkande ने किया डेब्यू
A round of applause for Sai Sudharsan & Darshan Nalkande as they make their debut for @gujarat_titans 👍 👍#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/r695DVWhrm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) को महज़ 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में खरीदा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने तीसरे मैच में गुजरात ने वरुण एरोन की जगह इस युवा तेज़ गेंदबाज़ को मौका दिया. जिसके चलते नालकंडे ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया.
दर्शन ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में 3 ओवर का स्पेल किया. जिसमें वो थोड़े महंगे तो साबित हुए लेकिन उन्होंने साथ ही 2 विकेट भी लिए. 23 वर्षीय इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने अपने पहले मुकाबले में ही सबको बता दिया कि वो एक विकेट टेकिंग गेंदबाज़ है. ग़ौरतलब है कि आईपीएल 2022 से पहले दर्शन नालकंडे पिछले 3 साल से आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन पीबीकेएस ने उन्हें एक मौका भी नहीं दिया. लेकिन अब उन्हीं के खिलाफ यह गेंदबाज़ कहर बरपाता हुआ नज़र आ रहा था.
दर्शन नालकंडे के नाम है मलिंगा जैसा रिकॉर्ड
विदर्भ के युवा तेज़ गेंदबाज़ दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को बखूबी साबित किया है. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी(T20) में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में दर्शन का बहुत बड़ा हाथ रहा था. उन्होंने 8 मैचों में अपनी टीम विदर्भ के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लिए थे.
इसी के साथ दर्शन ने उसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्णाटक के खिलाफ ऐसा करिश्मा किया था जिसके लिए श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा बखूबी जाने जाते हैं. दरअसल, उन्होंने उस सेमीफाइनल मुकाबले के 20वें ओवर में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. इसके अलावा अगर इस पेसर के T20 आंकड़ों के बारे में बात करें तो दर्शन नालकंडे ने अब तक अपने करियर में 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होने 7.25 की गज़ब की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 43 विकेट झटकाए हैं.