एक ओवर में 39 रन बनाकर इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, क्रिकेट जगत में मचा हाहाकार

Published - 20 Aug 2024, 07:17 AM

Darius Visser broke the record of Yuvraj Singh and Kieron Pollard by scoring 39 runs in one over

Yuvraj Singh: टी-20 प्रारूप का वर्चस्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये अब तक का सबसे छोटा प्रारूप है. हालांकि लीग फ्रेंचाइजियों में अब 10 ओवर का टी-10 लीग भी आ चुका है. टी-20 प्रारूप में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं. इस प्रारूप में कुल 5 बार ऐसा हुआ है, जब एक ही ओवर में 36 रन बनाए गए हैं.

एक ओवर में 36 रन बनाने का कृतिमान अब तक युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, दिपेंद्र सिंह ऐरी जैसे बल्लेबाज़ कर चुके हैं. हालांकि अब एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड समोया के बल्लेबाज़ के नाम हो गया है.

Yuvraj Singh और किरोन पोलार्ड का रिकॉर्ट टूटा

  • एक ओवर में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा चर्चा युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड के नाम की होती है. इन बल्लेबाज़ों ने एक ओवर में 6 छक्के की मदद से 36 रन बनाए थे.
  • लेकिन एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कृतिमान समोया के बल्लेबाज़ डेरियस विसर का है. उन्होंने वानुअतु के खिलाफ एक ही ओवर में 39 रन बनाए थे. जो अभी तक एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.

इस तरह बने 39 रन

  • बल्लेबाज़ डेरियस विसर (Darius Visser)ने वानुअतु के गेंदबाज़ नालिन निपिको के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में इतिहास रचा. उन्होंने ओवर की शुरुआती 3 गेंद पर 3 छक्के जड़े. चौथी गेंद नो गेंद रही, इस गेंद पर कोई भी रन नहीं बना.
  • अगली गेंद पर विसर ने फिर एक छक्का जड़ा. पांचवी गेंद डॉट रही, इसके अलावा आखिरी गेंद नालिन ने नो गेंद फेकी और इस गेंद पर विसर ने एक और छक्का जड़ा.
  • इसके बाद आखिरी गेंद पर भी एक छक्का आया. इस तरह डेरियस विसर ने 1 ओवर में 6 छक्के भी जड़े और 3 नो बॉल की वजह से एक ओवर में 39 रन बन गए.

साल 2007 में युवराज ने रचा था इतिहास

  • पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप 2007 में 6 गेंद पर 6 छक्के मारने का कृतिमान रचा था.
  • उन्होंने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाया था औऱ लगातार 6 गेंद में 6 छक्का जड़ा था, जो आज भी भारतीय फैंस के दिमाग में बसा हुआ है.
  • युवराज के अलावा किरोन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा कई बल्लेबाज़ों ने ये कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

Tagged:

Kieron pollard Darius Visser yuvraj singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.