24 घंटों के भीतर श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, चमीरा के बाद अब यह स्टार बल्लेबाज हुआ T20 वर्ल्डकप से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Danushka Gunathilaka Ruled out of T20 World Cup

टी20 विश्वकप 2022 में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर श्रीलंका क्रिकेट टीम पर तो मानो ग्रहण सा लग गया है। हाल ही में उनकी टीम के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसी कड़ी में अब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के ही स्टार बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) को टी20 विश्वकप से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया के जरिए साझा की है और उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी सूचना जारी की है।

Danushka Gunathilaka हुए टी20 वर्ल्डकप से बाहर

Danushka Gunathilaka suspended from six international matches

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का खेमा अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोट ग्रस्त होने के चलते खासी परेशानी का सामना कर रहा है। हाल ही में उनकी टीम के स्टार गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा चोटिल होने के चलते टी20 विश्वकप से बाहर हो गए थे और अब स्टार बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका के रूप में उन्हें दूसरा झटका भी लग चुका है। श्रीलंकाई बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार चमीरा की बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया है। तो वहीं दनुष्का की हैंस्ट्रिंग यानि घुटने की पीछे की नस में चीरा आया है। इसके साथ बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में  कसुन रजिता और आशेन बंडारा को चुना है।

सुपर-12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को देनी होगी अग्निपरीक्षा

Sri Lanka, a team that is yet to qualify for the ICC T20 World Cup in Australia, are champions of Asia for the 6th time - Crictoday

इसके साथ ही आपको बता दें कि श्रीलंका इस समय टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में एंट्री पाने के लिए क्वालीफायर राउंड खेल रहा है। मौजूदा एशिया कप चैंपियन को अपनी सुपर 12 उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अगला मैच जीतना होगा, क्योंकि अपना पहला मैच नामीबिया के खिलाफ 55 रनों से हारने के बाद उनके अगले चरण में जाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, साथ ही चोटें उन्हें बड़ा झटका दे रही हैं।

T20 World Cup 2022 Dushmantha Chameera Srilanka National Cricket Team