जब IPL में कमेंटेटर ने महिला एंकर को LIVE के दौरान अचानक गोद में उठा लिया, वायरल हो गई थी हरकत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Danny Morrison

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premeir League) के 15वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 26 मार्च से विश्व की सबसे बड़ी लीग का आरंभ होगा। आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। और कई बार तो आईपीएल में  विवादित चीजें भी देखने के लिए मिली हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं जहां एक बार एक कमेंटेटर ने दूसरी महिला एंकर को सरेआम अपनी गोद में उठा लिया था।

कमेंटेटर ने उठाया लेडी एंकर को गोद में

Danny Morrison

क्रिकेट का लगभग हर फैन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटरों में से एक डैनी मॉरिसन (Danny Morrison ) को जानता है। उनका नाम इंडियन प्रीमियर लीग के पॉपुलर कमेंटेटर्स में शुमार है। लेकिन साल 2013 के आईपीएल के दौरान  मॉरिसन (Danny Morrison ) सुर्खियों में आ गए थे।

दरअसल 2013 के IPL-6 में उन्होंने एंकर करिश्मा कोटक को गोद में उठा लिया था। टीवी शो एक्स्ट्रा इनिंग के दौरान दोनों ग्राउंड पर लाइव कमेंट्री कर रहे थे, तभी उन्होंने डांस सिखाते हुए करिश्मा को अपनी गोद में उठा लिया, जिससे वो हैरान रह गईं। इसके बाद उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

भारत के खिलाफ किया था Danny Morrison ने डेब्यू

publive-image

डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) ने अपना डेब्यू मैच भारत के खिलाफ खेला था। वहीं 1987 वर्ल्ड कप में मॉरिसन ने भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था। इस मैच में मॉरिसन ने अपने 10 ओवर में 69 रन दिए। लेकिन इसके बाद साल 1994 में मॉरिसन भारत के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने। उन्होंने कपिल देव, सलिल अंकोला और नयन मोंगिया के विकेट अपने नाम किए थे।

26 मार्च को खेला जाएगा IPL 2022 का पहला मुकाबला

Danny Morrison

दुनिया की सबसे बड़ी लीग के 15वें सीजन के मैच 26 मार्च से शुरू होंगे। आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल का यह सीजन बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि आईपीएल के आगमी सीजन में कुल 10 टीमे आईपीएल के मंच पर उतरेंगी। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2021 के फाइनल में यह दोनों टीमे आपस में भिड़ी थी।

Danny Morrison