VIDEO: "कुछ तो शर्म कर लो चाचा", PSL में कटा बवाल, डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी को जबरदस्ती गोद में उठाया

Published - 07 Mar 2023, 10:15 AM

Danny Morrison

पाकिस्तान में इन दिनों यहां की टी20 लीग पीएसएल (PSL) खेली जा रही है. इस लीग में रविवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) ने कुछ ऐसा कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाए जा रहे हैं. डैनी अपनी साथी महिला कॉमेंटेटर एरिन हॉलैंड (Erin Holland) को मजाकिया अंदाज में गोद में उठा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अपनी इस हरकत से Danny Morrison फिर विवादों में आ गए

PSL 2023: WATCH – Danny Morrison lifts Erin Holland in his lap during the pre-match chat

Danny Morrison and Erin Holland

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कॉमेंट्री कर रहे डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने रविवार को सारी शर्मो हया को दरकिनार करते हुए अपनी कॉमेंट्री के दौरान मैदान पर ऐसी हरकत कर दी. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए.

किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मैच से पहले अपनी राय रख रहे डैनी मैच पर इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई एंकर एरिन हॉलैंड और कॉमेंटटेर के से बातचीत करते हुए हॉलैंड को गोद में उठा लेंगे. इस उन्होंने महिला एंकर एरिन को उठाकर दो-तीन चक्कर भी लगाए. जिससे वह से वह लोगों की चर्चा में बने हुए है.

बता दें हॉलैंड (Erin Holland) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की पत्नी हैं. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया है. उन्होंने यहां भी डैनी की इस हरकत पर हंसने वाला एक इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ‘लव यू अंकल’. वहीं इसके जवाब में मॉरिसन ने लिखा- ‘मैं सिर्फ आपको ‘अलर्ट’ रखना चाहता था मिसेज कटिंग!!! #PSL8′. दोनो का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर फैंस लिए जमकर मजे

यह भी पढ़े: एमएस धोनी को रुलाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 16 मैचों के बाद ही खत्म हो गया था करियर

Tagged:

psl 2023 Erin Holland Danny Morrison
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर