Danny Morrison: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ साल 2008 में हुआ था. सीज़न दर सीज़न इस लीग की लोकप्रियता बढ़ती गई और आज इस लीग को विश्व की नंबर वन T20 लीग के नाम से जाना जाता है. आईपीएल सिर्फ बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की वजह से ही फेमस नहीं है, बल्कि टूर्नामेंट के दौरान काम करने वाले एंकर्स और कमेंटेटर्स भी खूब सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसा ही एक नाम इसमें न्यूज़ीलैंड के पूर्व गेंदबाज़ डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) का है. जो आईपीएल के पहले सीज़न से ही बतौर कॉमेंटेटर जुड़े हुए हैं. लेकिन इन्होंने कुछ ऐसा किया था कि बवाल मच गया था.
Danny Morrison की वजह से मचा था बवाल
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) आईपीएल 2008 से ही इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करते आ रहे हैं. मॉरिसन अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए बखूबी जाने जाते हैं. लेकिन इन्होंने एक बार हद ही पार कर दी थी. जिसके चलते इनकी काफी आलोचना भी की गई थी.
दरअसल, आईपीएल 2008 के सीज़न में डैनी मॉरिसन एक पिच रिपोर्ट कर रहे थे. जिसमें उनके साथ 5 चीयरलीडर्स भी मौजूद थीं. ऐसे में मॉरिसन ने उनमें से एक चीयरलीडर को अपने कंधों पर बिठा लिया और फिर उन्होंने चीयरलीडर को कन्धे पर बिठा कर ही पूरी पिच रिपोर्ट दी. यह मंज़र देख हर कोई हैरान रह गया था. जिसके बाद भारतीय मीडिया ने इनको अपना निशाना बनाया था और इनकी काफी आलोचना भी की थी.
आईपीएल 2022 में भी नज़र आएंगे डैनी मॉरिसन
आपको बता दें कि, डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) आईपीएल 2022 में भी कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे. यह आईपीएल कमेंटेटर्स की इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं. मॉरिसन के साथ-साथ इंग्लिश कमेंटेटर्स की टीम में आईपीएल 2022 में सुनील गावस्कर, केविन पीटरसन, मैथ्यू हैडेन, साइमन डॉल, निक नाइट, पॉमी मबांगवा, एलन विलकिंस, इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, डीप दासगुप्ता, मुरली कार्तिक, लक्ष्मण शिवरामकृष्ण, और हर्षा भोगले मौजूद हैं.
इसी के साथ आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. जिसका पहला मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा.