"वो होता कौन है ये बोलने वाला", शाहिद अफरीदी के इस उल-जुलूल बयान पर भड़के दानिश कनेरिया, दे डाली ऐसी नसीहत
Published - 23 Aug 2022, 07:06 AM

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के खिलाफ धार्मिक रूप से प्रताड़ना का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर उन्होंने Cricket Addictor से बातचीत के दौरान अफरीदी पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा युवा तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी की आलोचना में दिए गए बयान पर जवाब दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला आपको इस लेख के जरिए बताते हैं।
Danish Kaneria ने शाहिद अफरीदी पर निकाला गुस्सा
दरअसल, फरवरी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अजीबो-गरीब टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। पूर्व कप्तान ने युवा तेज गेंदबाज के विकेट लेने के बाद जश्न मानने के अंदाज की आलोचना करते हुए कहा था कि पहले कुछ बड़ा हासिल करो उसके बाद ये सब करना।
अब Cricket Addictor से बातचीत में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस मामले पर अपनी राय देते हुए कहा कि शाहिद अफरीदी कौन होते हैं किसी भी खिलाड़ी पर इस तरह टिप्पणी करने वाले। दानिश कनेरिया ने कहा,
"मुझे याद है कि पाकिस्तान का एक पूर्व खिलाड़ी शाहनवाज दहानी के जश्न पर सवाल उठा रहा था। आप कौन होते हैं उसकी हरकतों पर सवाल उठाने वाले। वह एक युवा है, मैदान पर व्यक्त करना और आनंद लेना चाहता है और आप इस तरह की गंदी राजनीति के साथ आते हैं। हर कोई जानता है कि आपने देश के लिए काफी क्रिकेट खेली है और आप एक बड़ा नाम हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों को वैसा ही खेलने दें जैसा वे चाहते हैं।"
एशिया कप 2022 में शहनवाज दहानी को खेलता देखना चाहते हैं Danish Kaneria
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड शाहीन के विकल्प की तलाश में है। Cricket Addictor से हुई बातचीत में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि वे शाहनवाज दहानी को शाहीन का माकूल विकल्प मानते हैं। उन्होंने कहा,
"शाहनवाज दहानी एक अद्भुत प्रतिभा हैं। मैं उसे अब भारत के खिलाफ खेलते हुए देखना पसंद करूंगा क्योंकि शाहीन अफरीदी वहां नहीं है। दहानी ने दुबई में पीएसएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत ने अभी तक उनका सामना नहीं किया है। वह युवा है, वह ऊर्जावान है, और वह एक मेहनती आदमी है।"
हालांकि दानिश कनेरिया ने भले ही शाहीन अफरीदी की जगह शाहनवाज को जगह देने का सुझाव दिया था. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह मुहम्मद हसनैन को रिप्लेसमेंट के तौर पर एशिया कप में शामिल किया है.