"वो टीम में शामिल होने लायक नहीं है...", युजवेन्द्र चहल के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला जहर, तो हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Published - 27 Aug 2023, 12:16 PM

Table of Contents
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। अजित अगरकर के इस फैसले से क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया है। काफी लोग चहल के पक्ष में बोल रहे हैं। भारतीय लेग स्पिनर को टीम शामिल नहीं करने पर पूर्व क्रिकेटर और फैंस चयनकर्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसका उलटा भी देखने को मिला है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा चहल को एशिया कप (Asia Cup 2023) टीम में जगह नहीं देने के फैसले को एक पूर्व क्रिकेटर ने सही बताया है।
Yuzvendra Chahal को टीम के लिए फिट नहीं मानते कनेरिया
पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एशिया कप में न रखकर सही फैसला लिया है। कनेरिया के मुताबिक चहल भारतीय टीम में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।'
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
''युजवेंद्र अभी भारतीय टीम में शामिल होने के लायक नहीं हैं। उसमें कोई निरंतरता नहीं है. वहां पर कुलदीप यादव लगातार विकेट ले रहे हैं। बीच के ओवरों में मैच को प्रभावित कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को हटाकर कुलदीप यादव को चुनने का फैसला सही है। चहल 2017 से राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य हैं।"
"रोहित शर्मा ने युजी को एशिया कप टीम में नहीं रखने का कारण टीम का संतुलन बनाए रखना बताया. यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि चहल को वनडे विश्व कप टीम में मौका नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें एशिया कप में जगह नहीं मिली।"
हरभजन सिंह ने चहल का पक्ष लिया
इस तरफ हरभजन सिंह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ खड़े हैं. उनके मुताबिक, चहल सफेद गेंद क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन को देखकर उनका आकलन करना गलत है। भज्जी ने कहा, ''एक चीज जो टीम को खलेगी वो है युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी। अगर आप असली स्पिनर की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि सफेद गेंद के प्रारूप में चहल से बेहतर कोई है। पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इससे वह ख़राब गेंदबाज़ नहीं बन जाता।”
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, इशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा
Tagged:
team india asia cup 2023 Yuzvendra Chahal danish kaneria