पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 विश्व कप में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी राय साझा की है. जब से बीसीसीआई की टी20 विश्व कप 2022 की 15 सदस्यीय दल के खिलाड़ियों की सूची सामने आई. तब से सैमसन के फैंस नाराज नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. वहीं जिस पर सरहद पार पाकिस्तान से भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Danish Kaneria ने संजू सैमसन पर कही ये बात
कल यानि 12 सितंबर की शाम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं किए जाने पर उनके समर्थक बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि संजू सैमसन को हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप के बाद टी20 विश्व कप से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिस पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सलेक्शन पर कहा,
"संजू सैमसन जैसे व्यक्ति के लिए यह थोड़ा अनुचित है. उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. उन्होंने जगह नहीं मिलने के लिए क्या गलत किया है? उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया है. मैं ऋषभ पंत के बजाय सैमसन के लिए जाता."
इस साल कुछ ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
संजू सैमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने कौशल के लिए जाने जाते है. दोनो ही खिलाड़ियों का खेलने अंदाज भी बिल्कुल अलग है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो संजू सैमसन ने इस साल भारत के लिए 6 टी-20 मैच खेले जिसमें 5 पारियों में उनके बल्ले से 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन निकले हैं.
जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस साल 17 टी-20 मैचों में 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए.वहीं ऋषभ पंत लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, लेकिन वो अपनी मौजूदा फॉर्म से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए यही कारण ही फैंस पंत की जगह टी20 विश्व कप में खेलता हुआ देखना चाहते थे.