Danish Kaneria: एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. इस एशियाई महाकुंभ का आगाज़ 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. हालांकि इससे ज़्यादा दर्शक 28 अगस्त रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए उत्साहित हैं. ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) से बात करते हुए इस भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया है.
Danish Kaneria ने इस जादुई स्पिनर को बताया बड़ा खतरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व घातक लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने क्रिकेट एडिक्टर से बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा है कि,
"रवि बिश्नोई अनिल कुंबले की तरह हैं, पाकिस्तान के खिलाफ अगर उन्हें खिलाया जाता है तो वह बड़ा खतरा बन सकते हैं."
उन्होंने (Danish Kaneria) आगे भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा,
"भारत का गेंदबाजी आक्रमण, खासकर स्पिनर, काफी दमदार नजर आ रहे हैं। अश्विन, चहल और अब रवि बिश्नोई, सभी महान स्पिनर हैं. रवि बिश्नोई अनिल कुंबले से काफी मिलते-जुलते हैं, उनके पास एक तेज गुगली है और वह टॉप स्पिन और फ्लिपर्स भी करते हैं. अगर वह खेलता है तो पाकिस्तान को उससे खतरा हो सकता है."
"पाकिस्तान को एक और स्पिनर शामिल करना चाहिए था"
पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने आगे अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी ज़िक्र किया था और उनकी तुलना टीम इंडिया से की थी. उनका मानना है कि पाकिस्तान को तेज़ गेंदबाज़ी पर इतना निर्भर ना रह कर एक अधिक स्पिन गेंदबाज़ लेकर जाना चाहिए था. उन्होंने कहा,
"दूसरी ओर, पाकिस्तान के पास सिर्फ मोहम्मद नवाज और शादाब खान हैं. हमने यूएई में इतना क्रिकेट खेला है कि हम जानते हैं कि ओस न के बराबर होगी और विकेट धीमा होगा. पाकिस्तान तेज गेंदबाजी पर काफी निर्भर रहा है. उन्हें इसके बजाय एक स्पिनर को शामिल करना चाहिए था."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कर चुके हैं खुद को साबित
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने साल 2000 से लेकर 2010 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 61 टेस्ट मैच और 18 वनडे मुकाबले खेले हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3.07 की इकॉनमी और 34.8 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 261 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें दानिश ने 15 "फाइव विकेट हॉल" और 8 "फोर विकेट हॉल" भी शामिल हैं.
वहीं बात करें वनडे की तो दानिश ने अपने वनडे करियर में 4.79 की इकॉनमी और 45.5 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट ही चटकाए हैं. वह एकदिवसीय फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.