"माता रानी कृपा करें", पाकिस्तानी दिग्गज ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Danish Kaneria Prayed for Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार की सुबह एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। पंत दिल्ली से रूड़की अपनी माता और बहन को सरप्राइज देने के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, घर पहुंचने से 20 किलोमीटर पहले ही उनकी कार हाइवे पर डिवाइडर से जाकर टकरा गई। जहां वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए है। इसके बाद पाक क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने पंत की सलामती के लिए माता रानी से प्रार्थना की है। इसका एक ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दानिश कनेरिया ने Rishabh Pant की सेहत की मांगी दुआ

Not A White-Ball Cricketer

पंत (Rishabh Pant) के खतरनाक एक्सिडेंट से पूरे खेल जगत में सनसनी मच गई है। क्रिकेट के फैंस और समर्थक उनकी अच्छी सेहत की सलामती के लिए भगवान से कामनाए कर रहे हैं। इसी बीच पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी और दूसरे हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक ट्विट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दानिश कनेरिया ने पंत के स्वास्थय के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उन्होंने ट्विट कर लिखा कि,  "माता रानी कृपा करें ऋषभ पंत पर, माता कृपा रखना ऋषभ पर, उम्मीद करता हूं कि उनके लिए सब सही रहे।"

पंत का हुआ जानलेवा एक्सीडेंट

Rishabh Pant injured in major accident, car collides with divider, catches  fire, helped by locals; video surfaces

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी श्रीलंकाई सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। वहीं वह ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने घरवालो के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली से रूड़की के लिए रवाना हुए थे। जहां रास्ते में उनकी आंख लग जाने से खतरनाक एक्सीडेंट हो जाता है। यह मंजर इतना भयावह होता है कि इसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते है।

उनकी गाड़ी में इस दौरान भयंकर आग भी लग जाती है। लेकिन, आग लगने के दौरान पंत विंड खिड़की तोड कर गाड़ी से बाहर निकल जाते है। इसके बाद उन्हें आस-पास के ग्रामीण लोगो के द्वारा अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, पंत अभी खतरे से बाहर है। उन्हें दिल्ली से देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।

indian cricket team rishabh pant danish kaneria Rishabh Pant Car Accident