World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम अपने शुरुआती दो मैच नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीतने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार मैच हारी है. लगातार हार ने टीम की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बेहद मुश्किल कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सहायता की मांग की है.
इस दिग्गज ने मांगी सहायता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हाल ही में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सहायाता मांगी है. दानिश कनेरिया का कहना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनपर क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में उनकी मदद नहीं कर रहा है. क्योंकि वे हिंदू हैं. इसलिए बीसीसीआई और भारतीय प्रधानमंत्री इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके प्रतिबंध को हटवाने में मदद करें.
कब लगा था प्रतिबंध ?
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) पर 2012 में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. उन्हें 2009 में एसेक्स के तेज गेंदबाज मर्विन वेस्टफिल्ट ने केंट के खिलाफ लगातार नो बॉल फेंकने को कहा था. जांच में ये दोनों दोषी पाए गए. ईसीबी ने मर्विन वेस्टफिल्ट पर 5 साल तथा दानिश कनेरिया पर आजीवन क्रिकेट संबंधित गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया. कनेरिया लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और पीसीबी के साथ ही भारत से भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए प्रतिबंध को हटवाने की अपील करते रहे हैं.
हिंदू होने की मिली सजा
इंटरव्यू में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)ने कहा कि, 'मेरे साथ कई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप था लेकिन उन सभी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोप मुक्त करवा दिया क्योंकि वे मुस्लिम थे लेकिन मुझे हिंदू होने की सजा भुगतनी पड़ी और मुझे कोई सहायता नहीं दी गई.' इसके अलावा कनेरिया ने ये भी कहा कि जब वे पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे तो साथी खिलाड़ी उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया करते थे. बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे. उन्होंने 2000 से 2010 के बीच 61 टेस्ट में 261 विकेट तथा 18 वनडे में 15 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जल्द देखने को मिलेंगे इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के भाई, एक तो 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप