एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होगा. श्रीलंका और अफगानिस्तान के पहले मुकाबले के बाद 28 अगस्त को दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम प्रबल दावेदार में से एक मानी जा रही है. इसी सिलसिले में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने Cricket Addictor से की गयी बातचीत के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11 चुनी है. इसी के साथ उन्होंने शोएब मलिक को टीम में मौका न दिए जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
भारत के खिलाफ़ Asia Cup 2022 में पाकिस्तान की प्लेइंग 11
टॉप आर्डर में बाबर- रिजवान की जोड़ी रहेगी हिट
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की टीम के लिए सलामी जोड़ी के तौर पर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को ही चुना है. दोनों खिलाड़ी लम्बे समय से टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ रहे हैं और एशिया कप में भी ये जोड़ी नज़र आएगी. उन्होंने कहा,
"मोहम्मद रिजवान काफी प्रतिभावान और मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं. वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के साथ बल्लेबाज़ी की रीढ़ की हड्डी साबित होते हैं."
शोएब मलिक को बाहर करने को बताया गलत फैसला
भारत के खिलाफ पूर्व स्पिनर ने टीम को चुनते हुए सेलेक्टर्स द्वारा शोएब मलिक को टीम से बाहर रखने के फैसले को गलत बताया. कनेरिया के अनुसार मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है और टीम को मलिक जैसे एक अनुभव बल्लेबाज़ की कमी जरुर खलेगी. उन्होंने कहा,
"शोएब मलिक को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के स्क्वाड से बाहर रखना बोर्ड द्वारा लिया गया एक गलत फैसला है. वो मिडिल आर्डर के एक बेहद ही उम्दा और अनुभवी खिलाड़ी है जो पूरी तरह फिट हैं. दिनेश कार्तिक की ही तरफ वो भी टी20 क्रिकेट के शुरुआत से ही टीम के साथ है. कार्तिक जिस तरह भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन आकर रहे हैं उसी तरह शोएब मलिक भी सीनियर खिलाड़ी होने के नाते टीम में जगह जरुर बनाते है."
पाकिस्तान का मिडिल आर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है. टीम में अनुभव की कमी भी दिखाई दे रही है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ी खासकर स्पिन गेंदबाज़ी के सामने आपको शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए था जो कई मौकों पर एक छोर पर अपने विकेट बचाकर टीम को मैच जितवाने में सफल हुए हैं.
गेंदबाज़ी की शादाब और वसीम पर होगी ज़िम्मेदारी
अगर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हम टीम की गेंदबाज़ी देखें तो दानिश कनेरिया ने शादाब खान और मोहम्मद नवाज को टीम में आलराउंडर के तौर पर शामिल किया है. तेज गेंदबाज़ी के लिए उन्होंने वसीम, हैरिस और दहानी को शामिल किया है. उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण पर कहा,
"टीम में आल राउंडर के तौर पर शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ हैं. इसके बाद अगर मैं तीन तेज़ गेंदबाजों को टीम में शामिल करूं तो मोहम्मद वसीम, हैरिस रउफ और शाहनवाज दहानी को अपनी टीम में जगह दूंगा. दहानी इसलिए क्योंकि उन्होंने PSL में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही भारतीय टीम ने उनको कभी खेला भी नहीं है."
भारत के खिलाफ Asia Cup 2022 के लिए दानिश कनेरिया ने चुनी प्लेइंग 11
पाकिस्तानी टीम: बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हरिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी.