दानिश कनेरिया ने एशिया कप के लिए चुनी भारत की उट-पटांग प्लेइंग-XI, टूट जाएगा 8वीं बार चैंपियन बनने का सपना

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
दानिश कनेरिया ने एशिया कप के लिए चुनी भारत की उट-पटांग प्लेइंग-XI, टूट जाएगा 8वीं बार चैंपियन बनने का सपना

Danish Kaneria: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है. दोनों देशों के रिश्ते खराब होने की वजह से इन्हें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ़ खेलते हुए देखा जाता है. ऐसे में 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में दोनों चिर-प्रतिद्वंदी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. हालांकि इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने Cricket Addictor को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन भी चुनी है. इस अंतिम ग्यारह में उन्होंने किन खिलाड़ियों को शामिल किया है आइये जानते हैं.

टॉप आर्डर में रोहित शर्मा के साथ इन खिलाड़ियों की दी जगह

publive-image

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के खिलाफ़ भारतीय टीम के लिए प्लेइंग 11 चुनते हुए टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव को दी है. उन्होंने कहा,

"सूर्यकुमार यादव को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए. वो एक निडर खिलाड़ी है जो आने वाले समय में बड़ा नाम कमाने वाले है. वो एक आक्रमक बल्लेबाज़ है और पहली ही गेंद से विरोधी पर आक्रमण कर सकते हैं. वो अपना विकेट बचाने के लिए नहीं रन बनाने के लिए खेलते है."

सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर रोहित और स्काई को चुनने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उन्होंने विराट कोहली को ही चुना है. उनके अनुसार विराट (Virat Kohli) नंबर तीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आये है और इसी नंबर पर भी वो एशिया कप में खेलते हुए नज़र आयेंगे.

कार्तिक की जगह ऋषभ पंत होंगे पहली पंसद

rishabh pant Dinsh Karthik and Rishabh Pant

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के अनुसार एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर केएल राहुल को आना चाहिए. उन्होंने कहा,

"केएल राहुल को नंबर चार पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए. वो काफी लम्बे समय के बाद फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 3-4 महीनों से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है वो उनके लिए सही नहीं होगा."

नंबर पांच पर टीम में विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने ऋषभ पंत को जगह दी है. कनेरिया ने दिनेश कार्तिक को एक अच्छा बल्लेबाज़ बताया है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ उनको टीम में जगह मिलनी काफी मुश्किल है. दानिश (Danish Kaneria) ने कहा,

"ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से एक को चुनना काफी मुश्किल है लेकिन पंत के अलावा टीम के पास कोई बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं है. अगर आप दोनों को टीम में शामिल करते हैं तो राहुल को बाहर बैठना होगा."

"दिनेश कार्तिक ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका टीम में चयन सही भी साबित होता है लेकिन मुझे ऐसा लगता है की टीम मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ नंबर पांच पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ही जाएगी. कार्तिक को अन्य मैचों में मौका दिया जा सकता है."

नंबर-6 के लिए इस खिलाड़ी का दिया सुझाव

Aisa Cup 2022

नंबर छह पर दानिश कनेरिया के अनुसार हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. आलराउंडर के तौर पर टीम में इस समय पांड्या और जडेजा से बेहतर कोई खिलाड़ी 15 सदस्यीय दल में नज़र नहीं आता है.

चहल के अलावा ये खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाज़ी का ज़िम्मा

Yuzvendra Chahal

बुमराह चोट के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ों पर ज़िम्मेदारी थोड़ा और बढ़ जाती है. दानिश कनेरिया ने गेंदबाजों के चुनाव से पहले कहा है की कप्तान और कोच को यह चुनना होगा की उनको एक तेज़ गेंदबाज़ चाहिए या दो. इसके साथ ही दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने युजवेंद्र चहल को अहम स्पिनर बताते हुए उनको हर मैच खिलाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा,

"युजवेंद्र चहल अश्विन के साथ आपको हर मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. अश्विन एक अनुभवी वर्ल्ड क्लास स्पिनर है जो टीम में अपनी जगह पक्की करते हैं."

Arshdeep Singh

तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए दानिश (Danish Kaneria) ने उन्हें हर मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह दिए जाने की बात भी है. उन्होंने कहा,

"तेज़ गेंदबाज़ी के लिए आपको सबसे पहले यह चुनना होगा की एक तेज़ गेंदबाज़ टीम में चाहिए या दो. अगर आप हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर देखते हैं तो मैं अर्शदीप को सभी मैच खेलते हुए देखना चाहूँगा. भुवी भले ही काफी अच्छा करते हुए आये हैं लेकिन एक सिर्फ एक को चुनना हो तो मैं अर्शदीप के साथ जाना चाहूँगा."

दानिश कनेरिया की पाकिस्तान के खिलाफ चुनी गई भारतीय प्लेइंग 11

Danish Kaneria

कनेरिया ने पाकिस्तान के खिलाफ़ प्लेइंग 11 को चुनते हुए तीन खिलाड़ियों का भी चुनाव किया है जो आने वाले भारत पाक मुकाबले में टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते है. दानिश की नज़र में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम के लिए IND vs PAK मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है.

भारतीय टीम बनाम पाकिस्तान: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर.आश्विन, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

danish kaneria Asia Cup 2022