VIDEO: 'सरफराज खान बड़े स्टेज का प्लेयर है ही नहीं, जाकर सिर्फ...' पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाई फटकार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
pakistan player danish kaneria slams sarfaraz khan for his poor show in ipl 2022

Sarfaraz Khan: आईपीएल 2022 के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेऑफ की रेस पहले ही घर वापसी करनी पड़ी. इस मैच में जीत हासिल कर डीसी के पास प्लेऑफ में जाने का अच्छा मौका था. लेकिन, मुंबई इंडियंस ने इस पर पानी फेर दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आसानी से टॉप-4 में जगह बनाने के मौका मिल गया.

कैपिटल्स इस हार पर बात की जाए तो कई अलग-अलग कारण सामने आएंगे. लेकिन, पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इसका ठीकरा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर फोड़ा है. उन्होंने इस बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है.

सरफराज खान इंटरनेशनल प्लेयर नहीं- दानिश

Danish Kaneria not an international player

दानिश कनेरिया का कहना है कि सरफराज खान से इस स्तर पर जिस तरह की उम्मीदें थी उनका प्रदर्शन वैसा बिल्कुल भी नहीं था. पूर्व क्रिकेटर ने तो यह तक कह दिया कि सरफराज को सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लायक ही नहीं हैं. इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शार्दुल ठाकुर को भी फटकार लगाई है.

अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा,

"सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जितनी बात चली थी, वो बिल्कुल भी वैसे नहीं निकले. अगर वो डोमेस्टिक ही खेलें तो ठीक है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट का वो प्लेयर बिल्कुल भी नहीं है. फिटनेस उसकी बिल्कुल भी नहीं है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकता है. सरफराज बड़े स्टेज का प्लेयर ही नहीं है. उसने आईपीएल 2022 में बहुत ही गंदा खेला है."

शार्दुल पर भी भड़के कनेरिया

 Danish kaneria on Shardul Thakur

सरफराज खान के अलावा दानिश कनेरिया ने शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने लॉर्ड ठाकुर के बारे में बात करते हुए कहा,

"इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल का इतना अनुभव होने के बाद भी वो इस सीजन में बिखरे हुए दिखाई दिए. पता नहीं वो कहां गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्हें चाहिए था कि स्टंप्स में गेंदबाज़ी करें लेकिन वो बल्लेबाज़ को इतना रूम दे रहे थे कि चौके-छक्के पड़ना तो लाजमी ही था." 

बता दें कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया गया. लेकिन, वो पूरी तरह से बल्ले से फ्लॉप रहे. लेकिन, ये मान लेना कि सिर्फ उन्हीं की वजह से कैपिटल्स की टीम इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर हुई है तो ये कहीं ना कहीं गलत होगा.

danish kaneria Sarfaraz Khan