"किसी काम के नहीं हैं पाकिस्तान के चयनकर्ता.." टीम सेलेक्शन पर दानिश कनेरिया ने PCB की उधेड़ी बखिया

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"किसी काम के नहीं हैं पाकिस्तान के चयनकर्ता.." टीम सेलेक्शन पर दानिश कनेरिया ने PCB की उधेड़ी बखिया

Danish Kaneria: एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म की अगुवाई में पूरी तैयारी कर चुकी है. टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन, कुछ युवा खिलाड़ियों को नज़रअंदाज कर दिया गया है. जिसे लेकर दानिश कनेरिया बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्होंने इस सिलसिले में क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया है.

इंग्लैंड का डोमेस्टिक क्रिकेट भी पाकिस्तान क्रिकेट से बेहतर है- दानिश कनेरिया

Danish kaneria Danish Kaneria

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने नेशनल क्रिकेट टीम के चयन पर भी बड़े सवाल खड़े किये हैं. उनके अनुसार एशिया कप के लिए हमने कोई भी तैयारी नहीं की है. कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम में जगह किसी को भी नहीं दी जा रही है. उन्होंने क्रिकेट एडिक्टर से बात करते हुए कहा,

"हमने अच्छे से तैयारी नहीं की. सेलेक्टर्स आये और इधर-उधर की ही बात करते रहे. चयन के बाद सवालों के जवाब देने से कतराते नज़र आये. उन्होंने कहा की शान मसूद को अभी और बेहतर करने की जरूरत है. शान इंग्लैंड में खेल रहे हैं और इंग्लैंड का डोमेस्टिक क्रिकेट भी पाकिस्तान क्रिकेट से बेहतर है. वो इंग्लैंड में काफी अच्छा कर रहे हैं और डर्बीशायर की टी20 टीम की कप्तानी भी उनके पास है."

उन्होंने पाकिस्तान के सेलेक्टर्स को 'लैपटॉप सेलेक्टर्स' करार देते हुए कहा है की उन्होंने इस तरह के चयनकर्ता किसी और देश में नहीं देखें है. दानिश (Danish Kaneria) ने कहा,

"पाकिस्तान के 'लैपटॉप सेलेक्टर्स'आये है और खुले तौर पर बोलते हैं की शान को अभी भी खुद को साबित करना होगा. मैंने किसी और नेशनल सेलेक्टर्स को ऐसा बर्ताव करते हुए नहीं देखा है. मेरे अनुसार अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उन्हें सीधे नेशनल टीम में जगह मिली चाहिए."

भारतीय चयनकर्ताओं से कुछ सीखों

publive-image

हालांकि दानिश (Danish Kaneria) ने इसके बाद भारतीय बोर्ड और मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा की भारत में आप अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में आपको जगह मिलना काफी आसान है. कई युवा खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के चलते ऐसा कर भी चुके हैं. साथ ही अर्शदीप की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,

"आप आईपीएल को ही ले लीजिये. उमरान मालिक ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया और उनको भारतीय टीम में चुन लिया गया. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी हाल ही में एक अच्छा कमबैक किया है. राहुल त्रिपाठी को भी जल्द ही खेलते हुए नज़र आयेंगे."

"अर्शदीप (Arshdeep Singh) को ही देख लीजिये, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते ही आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी और सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया. मैं उम्मीद करता हूँ की वो एशिया कप में अच्छा करें. उनके पास काबिलियत के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट का समर्थन भी है."

कोई नहीं जानता टीम में क्या चल रहा है

Danish Kaneria on Pakistan Cricket Team

भारतीय टीम की तारीफ़ के बाद उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान के चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा है की खिलाड़ियों के लिए नेशनल कैप लेना बहुत ही आसान लग रहा है जो बहुत ही गलत बात है. शादाब खान (Shadab Khan) की भी आलोचना करते हुए कहा कि आखिर उनकी टीम में क्या जगह है. इस बारे में क्रिकेट एडिक्टर (Cricket Addictor) से बात करते कहा,

"दूसरी तरफ हमने कोई भी योजना नहीं बनायी. शादाब खान टीम में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वो उप-कप्तान हैं. कुछ लोग बोलते हैं कि मोहम्मद रिजवान ने टीम बनायीं है और बाबर आज़म उनको समर्थन देते हैं लेकिन कोई नहीं जानता की टीम में चल क्या रहा है. हम सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेट की बेहतरी चाहते हैं."

पाकिस्तान की टीम में कई खिलाड़ियों को सिर्फ एक मैच के चलते नेशनल कप दे दी गयी. आज के समय में नेशनल टीम में जगह बनाना और टेस्ट या वनडे कैप हासिल करना इतना आसान हो गया है. यह हास्यास्पद रूप से अविश्वसनीय है. कहीं और आपको ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. पीसीबी के पास नीदरलैंड्स के खिलाफ युवाओं को जगह देने का अच्छा मौका था."

Pakistan Cricket Team PCB danish kaneria