KL राहुल के एशिया कप 2022 में चयन पर भड़का ये दिग्गज क्रिकेटर, BCCI के खिलाफ दे बैठा ऐसा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Danish Kaneria Believes India Should Not Put KL Rahul Into The Starting XI in Asia cup 2022

Danish Kaneria: भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए पूरी तरह तैयार है. सोमवार की रात बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. टीम में लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे केएल राहुल की वापसी हुई है. जून में इंजरी के बाद सर्जरी के लिए केएल जर्मनी गये थे. यहां पर उनकी सर्जरी सफल रही अब वो पूरी तरह फिट होने के बाद टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है.

टीम में वापसी के साथ-साथ केएल राहुल को एशिया कप 2022 के लिए उप-कप्तान की भी जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन, भारतीय टीम में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) उनके चयन से खुश नहीं है. उन्होंने बीसीसीआई पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल का चयन उनकी समझ से परे है.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Danish Kaneria

हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा किये जाने के बाद से ही कई दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने केएल राहुल के टीम में चयन को लेकर सवाल खड़े किये हैं. उनके अनुसार बोर्ड ने उनको टीम में काफी जल्दबाज़ी में जगह दी है जो आगे चलकर टीम के लिए खराब फैसला साबित हो सकता है.

बता दें राहुल (KL Rahul) को चोट के बाद सीधे एशिया कप 2022 में ही खेलने का मौका मिलने वाला है. कनेरिया (Danish Kaneria) के अनुसार राहुल को टीम में वापसी के लिए अभी कुछ और समय दिया जाना चाहिए था. इतने बड़े टूर्नामेंट में आप उन्हें सीधे मौका देने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे. उन्होंने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

'राहुल (KL Rahul) ने कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, फिर भी उन्हें श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और संजू सैमसन से आगे चुना गया है, जो लगातार खेल रहे थे. जब भी कोई खिलाड़ी चोट से वापस आता है, तो आपको उसे इलेवन में लेने की जल्दी नहीं करना चाहिए. उन्हें टीम में आराम करने के लिए थोड़ा समय दिया जाना चाहिए था क्योंकि वह टी20 विश्व कप में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.'

बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी थे सबसे बेहतर विकल्प

Mohammed Shami

इसके अलावा दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम में आवेश खान (Avesh Khan) को एशिया कप के लिए चुने जाने पर भी हैरानी जताई है. कनेरिया का मानना है कि बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी सबसे बेहतर गेंदबाज़ी विकल्प साबित हो सकते हैं.

यूएई की पिचों पर शमी (Mohammad Shami) आवेश खान से अच्छा प्रदर्शन करके टीम के लिए भुवी के बेहतर साथी साबित हो सकते है. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा,

'मैं उनकी तेज गेंदबाजी को लेकर चिंतित था क्योंकि बुमराह और हर्षल के चोटिल होने का मतलब था कि वे एशिया कप से बाहर हो गए थे. यह जानने के बावजूद कि संयुक्त अरब अमीरात में आवेश खान धीमी पिचों पर महंगे हो सकते हैं. मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी एक बेहतर विकल्प हो सकते थे.'

indian cricket team kl rahul danish kaneria Shubhman Gill Asia Cup 2022