भारतीय ही नहीं पाकिस्तानी भी हुए रवींद्र जडेजा के कायल, कही ऐसी बात, भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश
Published - 07 Mar 2022, 11:53 AM

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अब मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऑलराउंडर प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ये मुकाबला जड्डू के नाम रहा. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 175 रन की नाबाद पारी से लंकाई गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में अपने लाजवाब परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऐसे में जड्डू को लेकर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....
जड्डू के प्रदर्शन के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि उनके इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी में कामल का क्लास दिखाया था. उन्होंने 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहे. बल्लेबाजी में लोहा मनवाने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना करिश्मा जारी रखा. उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए.
महज 13 ओवर में 41 रन देकर उन्होंने 5 अहम विकेट झटके. उनकी करिश्माई गेंदबाजी के चलते लंकाई टीम अपनी पहली पारी 174 रन पर सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने कुल 4 अहम विकेट झटके. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रतिभा के कायल दिनेश कनेरिया (Danish Kaneria) भी हो गए हैं. इसका अंदाजा आप उनके बयान से लगा सकते हैं.
इस प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे जडेजा- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर साझा किए एक एक वीडियो में बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा,
"भारतीय टीम ने श्रीलंका को महज तीन दिनों के अंदर ही हरा दिया. सर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा. बीते 2-3 सालों के दौरान उनके अंदर काफी सुधार हुआ है और तीनों ही डिपार्टमेंट में उनका परफॉर्मेंस हमेशा काफी अच्छा रहा है. अब उनके पास मैच्योरिटी और अनुभव भी आ गया है."
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,
"जडेजा ने दिखाया कि एक पारी कैसे बनाई जाती है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका तिहरा शतक सबसे बड़ा उदाहरण है. आप उनको गेम से बाहर ही नहीं रख सकते हैं. वो अपने इस परफॉर्मेंस को लम्बे समय तक याद रखेंगे."