"अल्लाह जाने पाकिस्तान क्रिकेट में चल क्या रहा है..." हसन अली पर दानिश कनेरिया ने की अजीबोगरीब टिप्पणी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
If Hasan Ali Is Brought Back, How The Hell Will Selectors Justify His Selection’- Danish Kaneria On Shaheen Afridi’s Replacement

Danish Kaneria: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा आकर्षण है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला. दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्तों के चलते भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने सामने नज़र आते हैं. ऐसे में इस साल दोनों ही टीमों को एशिया कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम को तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी के तौर पर लगे
झटके पर दानिश कनेरिया ने Cricket Addictor से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है.

शाहीन शाह अफरीदी के विकल्प पर हो रही थी चर्चा

Shaheen Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बीते साल वर्ल्ड कप में हीरो साबित हुए शाहीन शाह अफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जिसकी भरपाई कर पाना टीम के लिए काफी मुश्किल है. हालांकि बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर मुहम्मद हसनैन की घोषणा कर दी है.

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं किशाहीन अफरीदी की जगह हसन अली को टीम में शामिल किया जा सकता है जो कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनको टीम में शामिल किये जाने की ख़बरों पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने Cricket Adddictor  से बात करते हुए इस फैसले को सरासर गलत करार दिया था.

उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब है - Danish Kaneria

publive-image

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने साफ़ तौर पर हसन अली को टीम में शामिल किये जाने की बातों को खारिज करते हुए कहा था कि उनको किस बिनाह पर टीम में शामिल किया जायेगा. सेलेक्टर्स को भी पता है की वो खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह शाहनवाज़ दहानी को एशिया कप में जगह देने की पूर्व दिग्गज ने गुहार लगाते हुए कहा था कि,

"शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम एशिया कप में खेलने वाले थे. अब जब शाहीन बाहर हैं तो शाहनवाज दहानी को उनको जगह जरूर टीम में शामिल किया जाना चाहिए. हालांकि, शाहीन की जगह हसन अली को वापस लाए जाने की चर्चा है."

आपको रिश्ते किनारे रखकर देश के बारे में सोचना होगा

Danish Kaneria on Cricket Addictor Interview

शनिवार को Danish Kaneria ने हमारी वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में हसन अली को टीम में शामिल किये जाने सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हसन को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर रखा गया था. ऐसे में अब आप उसको इतने बड़े टूर्नामेंट में जगह कैसे दे सकते हैं. उनका सिलेक्शन क्यों हुआ इसका जवाब कैसे दे पाएंगे आप. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"हसन अली को टीम से उनकी ख़राब फॉर्म के चलते बाहर किया गया था. सेलेक्टर्स ने भी यह बात मानी थी. अब अगर आप उसको टीम में वापस लाते हैं वो उनके सिलेक्शन को कैसे सही ठहराएंगे. अल्लाह जानता है पाकिस्तान क्रिकेट में क्या ही चल रहा है."

"जब आप खिलाड़ियों को चुनते हैं वो आपको अपनी दोस्ती को किनारे पर रखते हुए सबसे पहले देश के बारे में सोचा चाहिए. पाकिस्तान का गेंदबाज़ी आक्रमण शाहीन के एशिया कप 2022 से बाहर होने की वजह से काफी कमज़ोर हो गया है."

hasan ali Interview दानिश कनेरिया danish kaneria