आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत के बाद दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. बीते बुद्धवार, 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई थी. इस लो स्कोरिंग मैच में पंजाब को 9 विकेट के से हराकर दिल्ली ने अपने खाते में दो अंक जोड़े थे. लेकिन, इस मैच के नतीजे से दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है. इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
Danish Kaneria के बयान ने मचाई खलबली
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरा बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 115 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 115 रन सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिए. ये मैच शुरू कब हुआ और खत्म कब हुआ इसका पता ही नहीं चला.
पंजाब की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस मुकाबले पर ही सवाल उठा दिए हैं. कनेरिया का कहना है कि इस मैच में जिस तरह से पंजाब के बल्लेबाज़ आउट हुए उसे देखकर लगता है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर थी. उन्होंने पंजाब टीम के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा और टीम के हेड कोच के खिलाफ भी वो नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए.
बेयरस्टो और लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद लगा कुछ तो गड़बड़ है
इस मुकाबले के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा,
'इस मैच में पंजाब की टीम ने जिस तरह की बैटिंग की वो काफी शर्मनाक था. मयंक अग्रवाल से शुरुआत करें तो ऐसा लगा कि वो खुद ही गेंद को स्टंप्स तक लेकर जा रहे थे. जब आप ऐसा करते हो तो सब पता चल जाता है. मैंने मैच पूरा देखा लेकिन इस दौरान विकेट में मुझे कुछ भी नहीं दिखा. विकेट में कोई भूत नहीं था. हर बल्लेबाज़ ने अपना विकेट फेंका. लेकिन, अनिल कुंबले से पूछना चाहिए कि ये राज बावा को बेंच पर क्यों बिठाया हुआ है.'
इतना ही नहीं दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने आगे इसी सिलसिले में कहा,
'जिस तरह से मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन को चुन रही है. ललित यादव ने भी दो विकेट ले ली बताओ कमाल है. शिखर धवन भी मूड में नहीं लग रहा था जिस तरह से बेयरस्टो और लिविंगस्टोन आउट हुए, मुझे तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, कुछ तो चल रहा है.'
फिलहाल पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज के बयान ने क्रिकेट जगत में एक नया बघेड़ा खड़ा कर दिया है. कई भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.