रोहित-राहुल को ये पाक दिग्गज नहीं समझता कप्तानी के लायक, सरेआम कर दी बेईज्जती, इस भारतीय दिग्गज को बताया कैप्टन बनने का हकदार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित-राहुल को ये पाक दिग्गज नहीं समझता कप्तानी के लायक, सरेआम कर दी बेईज्जती, इस भारतीय दिग्गज को बताया कैप्टन बनने का हकदार

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के नाम बड़ा खुलासा किया है. केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें दोनों मुकाबलों में भले ही जीत मिली हो, लेकिन उनकी कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं दानिश ऐसे में मैच विनर खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया हैं जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है.

Danish Kaneria ने नाम किया बड़ा खुलासा

Danish Kaneria

टीम इंडिया पहला मुकाबला 188 रनों से जीतने के बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में फंसी हुई सी नजर आई. क्योंकि भारतीय टीम के 74 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद बॉलिंग ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया की लाज बचाते हुए नाबाद 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ की गई. अश्विन की इस पारी के बाद उन्हें टेस्ट कमान सौंपे जाने की मांग की जा रही है. जिस पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपना तर्क रखते हुए कहा,

''रविचंद्रन अश्विन को भारत की टेस्ट कप्तानी के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है' वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी स्मार्ट और समझदार है' ऐसा लगता है कि जब वह मैदान में होते हैं तो लगातार सोचते रहते हैं.''

इंडिया की जीत के हीरो रहे R Ashwin

Ravichandran Ashwin

बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अहम भूमिका निभाई. क्योंकि वह अगर 42 रनों की अमूल्य पारी नहीं खेलते तो टीम इंडिया यह मैच हारने के कगार पर ही खडी थी. लेकिन उन्होंने गेंदबाजी के साथ-बल्लेबाजी में सूझबूझ दिखाते हुए टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिलाई. जिस पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा,

''भारत काफी दबाव में था. तब अश्विन उस स्थिति में शांत थे, उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी को स्थिर करने के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने बल्लेबाजी योगदान से कई मौकों पर भारत को बचाने का काम किया है.

भारतीय टीम जब अतीत में अनिल कुंबले के बिना खेलती थी तो वह कमजोर दिखती थी और अश्विन के साथ भी ऐसा ही है. उनकी 42 रनों की पारी शतक बनाने के बराबर थी''.

दानिश कनेरिया के इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि वो रोहित नियमित कप्तान और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को कप्तानी के लायक नहीं समझते और अश्विन को कैप्टन का हकदार बताकर उन्होंने अपने विचार साफ कर दिए हैं।

Ravichandran Ashwin danish kaneria