VIDEO: 'श्रेयस कुमार यादव', दानिश कनेरिया LIVE वीडियो में फिसली जुबान, फिर फैंस से मांगनी पड़ी माफी

Published - 11 Jul 2022, 11:52 AM

Danish kaneria apologize for mixing the name of suryakumar yadav and shreyas iyer

Danish Kaneria: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, रोहित शर्मा की टीम जिस तरह से अंत तक विरोधियों के गले की फांस बनी रही उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दुनियाभर के फैंस भारत के इस प्रदर्शन से खुश हैं. खासकर सूर्यकुमार यादव के करामाती शॉट को देखकर.

इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले थे जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस मुकाबले के बाद तो कई दिग्गज अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सूर्या की तारीफ करते नजर आए. इसमें दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का भी नाम शामिल रहा, जो तारीफ करने में इतना डूब गए थे कि SKY का नाम ही गलत बोल गए.

तारीफ के दौरान सूर्या और अय्यर का नाम मिक्स कर बैठे Danish Kaneria

 Danish apologize for mixing the name of surya and iyer

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया अक्सर दुनियाभर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर की पार्टनरशिप पर खुशी जताते हुए उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए.

लेकिन, अपने चैनल पर इन दोनों की तारीफ करने के दौरान वो (Danish Kaneria) एक बड़ी गलती कर बैठे. उन्होंने जल्दबाजी में सूर्या और श्रेयस अय्यर के नाम को मिक्स कर दिया. लेकिन, अपनी गलती का एहसास होने के बाद उन्होंने तुरंत माफी भी मांग ली.

गलती का एहसास होते ही Danish Kaneria ने मांगी माफी

 Danish kaneria apologize

दानिश कनेरिया ने भले ही माफी मांग ली. लेकिन, उनकी ये गलती वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. जिसे आप भी देख सकते हैं. आप वीडियो के 2 मिनट 45 सेकेंड पर जाइए जिसमें पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर की फिसली जुबान को सुन सकते हैं. उन्हें जैसे ही पता चला कि उन्होंने गलती की है तो माफी मांगते हुए कहते हैं,

'सॉरी मैंने दोनों नाम को मिक्स कर दिया क्योंकि सूर्यकुमार यादव ही छाए हुए हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने जो पारी खेली गोरों ने भी वैसी पारी नहीं खेली.'

वनडे में हो होगी टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

ENG vs IND 1st ODI Match Preview

अब भले ही कनेरिया (Danish Kaneria) ने गलती से सूर्या और अय्यर का नाम मिक्स कर दिया. लेकिन, वीडियो सामने आने बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें नहीं बख्श रहे हैं. हालांकि बात करें कि इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई टी20 सीरीज की तो इसे 2-1 से टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही.

ये श्रृंखला भले ही खत्म हो चुकी है लेकिन, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती वनडे सीरीज में होने वाैली है. क्योंकि इस टीम में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गजों की वापसी हो रही है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम टी-20 सीरीज की कामयाबी को वनडे सीरीज में भी दोहरा पाती है या फिर मेजबान बदला लेने में कामयाब रहती है.

Tagged:

Suryakumar Yadav shreyas iyer danish kaneria ENG vs IND 3rd T20