5 विदेशी खिलाड़ी जो हिन्दू भगवान में रखते हैं आस्था, 2 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी लिस्ट में शामिल

Published - 20 Jan 2024, 10:56 AM

5 विदेशी खिलाड़ी जो हिन्दू भगवान में रखते हैं आस्था, 2 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी लिस्ट में शामिल

Cricketers: क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में खेला जाता है. इस गेम में दुनिया भर के कई खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जो सिर्फ हिंदू धर्म को मानते हैं. साथ ही हिंदू देवी-देवताओं में उनकी आस्था कई गुना ज्यादा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये क्रिकेटर (Cricketers) कई बार हिंदू धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने अपने घरों में हिंदू देवताओं की मूर्तियां रखी हैं. साथ ही ये खिलाड़ी होली, दिवाली, सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा और अन्य हिंदू त्योहारों को भी धूमधाम से मनाते हैं. आइए आपको उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं के बड़े भक्त हैं.

ये पांच विदेशी Cricketers हैं हिंदू भगवान के बड़े भक्त

दानिश कनेरिया

Danish Kaneria

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Cricketers)दानिश कनेरिया का है. आपको बता दें कि कनेरिया पाकिस्तान में रहते हैं और वह हिंदू हैं. पाकिस्तान में रहने के बावजूद वह हिंदू धर्म का बखूबी पालन करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि वह होली, दिवाली, राम नवमी, अष्टमी जैसे सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं.

साथ ही इस दौरान भगवान की पूजा भी करते हैं. हिंदू कई देवताओं में विश्वास करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. अगर उनके करियर की बात करें तो कनेरिया ने 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे मैचों में 45.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं.

लिटन दास

liton das with her wife

बांग्लादेश के क्रिकेटर (Cricketers)लिटन दास भी हिंदू देवी-देवताओं में गहरी आस्था रखते हैं. वह जन्‍माष्‍टमी, होली, दिवाली, नवरात्रि से लेकर हर त्‍योहार मनाते हैं. आपको बता दें, लिटन बांग्लादेश के कुछ हिंदू क्रिकेटरों में से एक हैं. वह समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए त्योहारों और अन्य मौकों पर बधाई भी देते रहे हैं.

लिटन की पत्नी का नाम देवश्री बिस्वास संचिता है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. देवश्री भगवान में बहुत आस्था रखती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त बताती हैं. अगर उनके करियर की बात करें तो लिटन ने बांग्लादेश के लिए 81 वनडे मैचों में 2,405 रन बनाए हैं. उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 2,394 रन और 71 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,617 रन बनाए हैं.

केशव महाराज

बजरंग बली के भक्त को Team India में नहीं मिली जगह, तो कर लिया विदेश का रुख, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया बवाल

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (Cricketers)केशव महाराज भी हिंदू देवी-देवताओं में बहुत आस्था रखते हैं. आपको बता दें कि केशव भारतीय मूल के अफ्रीकी खिलाड़ी है.केशव के पूर्वज कभी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में रहते थे. लेकिन कुछ समय के लिए उनका परिवार देश छोड़कर अफ्रीका में रहने लगा. हालांकि, देश छोड़ने के बाद भी उन्होंने भारत की संस्कृति और परंपराओं को नहीं छोड़ा. वह आज भी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं.

केशव का परिवार होली, दिवाली और राम राम नवमी सहित सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं. इसके अलावा केशव खुद को हनुमान जी का भक्त भी बताते हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें कई बार भगवान हनुमान की पूजा करते हुए देखा गया है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो इस स्पिन गेंदबाज ने 49 टेस्ट में 158 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट लिए हैं, जबकि 26 टी20 मैचों में उनके नाम 22 विकेट हैं.

स्कॉट एडवर्ड्स

Scott Edwards

नीदरलैंड के क्रिकेटर (Cricketers) स्कॉट एडवर्ड्स भी हिंदू देवी-देवताओं के बहुत बड़े भक्त हैं. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्कॉट एडवर्ड्स को बजरंगबली की पूजा करते हुए देखा गया था. उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें नीदरलैंड के कैप्टन हनुमान पहाड़ी पर मूर्ति के साथ पूजा करते नजर आ रहे थे.

अगर वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से चूक गए तो उन्होंने 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने अब तक 42 वनडे मैचों में 41.25 की औसत से 14 अर्धशतक लगाते हुए 1320 रन बनाए हैं। इसके अलावा 51 टी20 मैचों में उनके नाम 614 रन हैं.

अनिल दलपत

 Danish Kaneria, Anil Dalpat Sonwaria , Pakistan Team

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Cricketers) अनिल दलपत भी एक हिंदू खिलाड़ी हैं. वह दानिश कनेरिया के चचेरे भाई हैं. वे हिंदू धर्म का भी पालन करते हैं. वे पाकिस्तान में रहकर हिंदू रीति-रिवाजों का भी पालन करते हैं. इसके अलावा, हिंदू त्योहार भी बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं. आपको बता दें कि अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले हिंदू खिलाड़ी के रूप में खेले थे.

हालांकि अनिल दलपत का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उन्होंने केवल 9 टेस्ट और 15 वनडे खेले. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे लेकिन ज्यादा सफल नहीं रहे. टेस्ट में उनके नाम कुल 167 रन और वनडे में 87 रन हैं. वह केवल 2 साल (1984-86) तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने टेस्ट में 25 और वनडे में 15 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे पकड़ा.

ये भी पढ़ें: जिसका करियर बर्बाद करने में धोनी ने नहीं छोड़ी कोई कसर, उसने रणजी में मचाया गदर, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोका दोहरा शतक

Tagged:

Scott Edwards Keshav Maharaj danish kaneria liton das Cricketers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.