World Cup 2023: भारत को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 13वें संस्कण की मेजबानी (Host) करने का मौका मिला है. क्रिकेट की 10 टीमें इस इवेंट में हिस्सा लेने भारत आई हुई हैं. उनकी टीमों के समर्थक भी अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भारतीय जर्सी में कुछ फैंस दूसरी टीमों के फैंस का अनादर कर भारत की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं.
इन घटनाओं से विश्व स्थर पर भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) की छवि कहीं ना कहीं बट्टा लग रहा है. भारतीय पत्रकार महिला पत्रकार ने भारतीय फैंस इन हरकतों पर निशाना साधा तो पाकिस्तान के खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) फैंस के बचाव में उतर आए और एक्स (ट्विटर) पर भारतीय पत्रकार को करारा जवाब दिया.
भारतीय होने पर शर्मिंदगी- पत्रकार अरफा खनम शेरवानी
जैसा कि हम सब जानते हैं कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) एक ग्लोबल इवेंट हैं. जिसके ICC के द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें होस्ट करने वाली टीम का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. मगर कुछ चुनिंदा लोगों के द्वारा भारत में खेले जा रहे विश्व कप के जरिए BCCI पर निशाना साधा जा रहा है. उनका मानना है कि यह इवेंट ICC का नहीं BCCI का इवेंट बन कर रह गया. जिसकी वजह से पाक मीडिया और फैंस को अनुमति नहीं दी जा रही है.
अब इस विषय के दूसरे पहलू पर प्रकाश डालते हैं. इस समय सोशल मीडिया के जरिए कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें दांवा किया जा रहा है कि भारतीय फैंस दूसरी टीमों के खिलाड़ी और फैंस के लिए अब्द-शब्दों का इस्तेमाल किया. जैसा कि इंडिया-पाक मैच में देखने को मिला था. जिसमें रिजवान का लाइव मैच नमाज पढ़ना और फैंस का जय श्री राम के नारे लगाना इत्यादि. पुलिस वाले के द्वारा पाकिस्तानी फैंस को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से रोका गया था. हालांकि इस मामले कुछ भारतीयों ने इसकी निंदा की थी. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था.
इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान बैठे कुछ लोगो को मौका मिल गया ताकि वह भारतीय फैंस की छवि को खराब कर सकें. लेकिन भारतीय प्रसिद्ध महिला पत्रकार अरफा खनम शेरवानी (Arfa Khanum Sherwani) ने भारतीय फैंस के रवैये पर निशाना साधा है. उनकी बात को हल्के में लिया जा सकता हैं क्योंकि इन्हें रेड इंक सम्मान, हिंदी एकेडमी का साहित्य सम्मान अवार्ड, और चमेली देवी जैन पुरस्कार दिया जा चुका है। वर्तमान में ये द वायर के लिए वरिष्ठ संपादक हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
''विश्व कप मैचों के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार. एक भारतीय होने के नाते मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है. खेलों के प्रति यह एकता, असुरक्षित और बहुसंख्यकवादी दृष्टिकोण, जो लोगों को एक साथ लाने के लिए था, उस भारत का प्रतीक है. जिसे मोदी-आरएसएस ने पिछले एक दशक में बनाया है.''
दानिश कनेरिया ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हिन्दू खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि उन्हें पाकिस्तान टीम में धर्मिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है. फिलहाल वह अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट पर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने भारतीय प्रसिद्ध महिला पत्रकार अरफा खनम शेरवानी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा,
''अगर तुम्हें भारतीय होने में शर्म महसूस हो रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आ जाओ. भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग इस यात्रा को प्रायोजित करने में प्रसन्न होंगे.''
Come to my country Pakistan if you are feeling ashamed to be an Indian. India doesn’t need people like you.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 22, 2023
I am sure many people in India will be happy to sponsor this trip. https://t.co/kYV91bDEiE
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर बनें फोटोग्राफर, तो रिजवान ने खाए जमकर टुंडे कबाब, वर्ल्ड कप की चिंता छोड़ भारत में ऐश कर रही है पूरी पाकिस्तान टीम