हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को मिलना चाहिए था मौका, पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाई मांग, भारत में घमासान

Published - 04 May 2024, 12:06 PM

हार्दिक पंड्या की जगह Rinku Singh को मिलना चाहिए था मौका, पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाई मांग, भारत में घ...

Rinku Singh-Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर रिंकू सिंह पिचले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में रखा गया है. लेकिन हाल के दिनों में रिंकू ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. इसलिए वह मुख्य टीम में जगह पाने के हकदार थे.

25 साल के खिलाड़ी को टीम इंडिया की टीम में न देखकर फैंस भी निराश हैं. वही दिग्गज खिलाड़ी भी इस चयन को लेकर काफी हैरान हैं. अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के एक खिलाड़ी को शामिल करने को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी राय जाहिर की है. इसी के चलते उन्होंने हार्दिक को शामिल करने की बात कही है. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

Hardik Pandya की जगह Rinku Singh को मिलना चाहिए मौका

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाने में कामयाब रहे. साथ ही उन्हें सहपत्नी होने की भी जिम्मेदारी मिली है.
  • अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी राय रखी है.
  • उन्होंने अपनी राय जाहिर करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हार्दिक पर तरजीह देने की सलाह दी. उनका कहना है कि रिंकू टीम इंडिया में बेहतर विकल्प होते.

''खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं हार्दिक''- दानिश कनेरिया

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है - टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को तवज्जो मिलनी चाहिए थी. चूंकि हार्दिक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में शिवम दुबे के साथ रिंकू सिंह ज्यादा असरदार साबित होते.

दोनों की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए घातक साबित हो सकती है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओवरऑल टीम इंडिया पर नजर डालें तो यह बेहतरीन है. लेकिन शायद हार्दिक की जगह रिंकू टीम का हिस्सा होते तो बेहतर होता

रिंकू को कॉम्बिनेशन के तहत जगह नहीं मिली

  • गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि उनका चयन न करना काफी मुश्किल था.
  • लेकिन कॉम्बिनेशन के चलते टीम इंडिया को एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत थी, जो वेस्टइंडीज की पिच पर कारगर साबित हो सके. इसलिए उन्हे ड्रॉप किया गया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

ये भी पढ़ें :“कहां छुपा रखा है…”, वेंकटेश अय्यर ने मिचेल स्टार्क की पत्नी पर दिया विवादित बयान, गेंदबाज के जवाब ने कर दी बोलती बंद

Tagged:

danish kaneria hardik pandya Rinku Singh team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.