'किसकी पर्ची पर क्रिकेट खेल रहा है...' दानिश कनेरिया ने इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर उठाए सवाल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Danish Kaneria

Danish kaneria: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने वाला है. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते बुधवार को एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. एशिया कप 2022 के साथ-साथ पाकिस्तान बोर्ड ने नीदरलैंड के दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया है. इस दौरान टीम में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में दानिश कनेरिया (Danish kaneria) ने खुलेआम पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चयन पर सवाल खड़े किए हैं, और एक खिलाड़ी के सेलेक्शन पर पीसीबी पर निशाना साधा है.

टीम के चयन को लेकर किया ये बड़ा सवाल

Danish kaneria Danish Kaneria

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश (Danish kaneria) कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा हाल ही में एशिया कप के लिए टीम को चुने जाने पर यूट्यूब लाइव में सवाल उठाये हैं. उन्होंने लाइव आकर पाकिस्तानी स्क्वाड पर बात की. उन्होंने टीम में इफ्तिखार अहमद की सेलेक्शन को सरेआम गलत बताते हुए कहा की उनको क्योंकि सेलेक्ट किया गया है. कनेरिया के मुताबिक अहमद को टीम में चुने जाना बेहद ही गलत फैसला है. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

'इस इफ्तिखार अहमद का क्या करना है. ये किसकी पर्ची है. किसकी पर्ची पर क्रिकेट खेल रहा है भाई. कौन इसको खिलाता है और कौन इसे टीम में लेकर आता है. कौन से बेस के ऊपर इसे टीम में लाया जाता है. इसका कोई बेस ही नहीं है. इसकी टीम में जगह बनती ही नहीं है, सीधी सी बात है. इसने कहीं परफॉर्म ही नहीं किया हुआ है.'

शोएब मलिक को लेकर दिया ये बयान

Shoaib Malik

पूर्व स्पिनर ने इफ्तिखार अहमद के सिलेक्शन के साथ ही शोएब मालिक को टीम में जगह ना मिलने को लेकर भी यूट्यूब लाइव में बात की है. Danish kaneria ने कहा है की शोएब मलिक पाकिस्तान का एक बड़ा नाम है और उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलवाई है. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किये जाने का मतलब है अब उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं है. उन्होंने कहा,

'शोएब (Shoaib Malik) एक अच्छे और अनुभवी पाकिस्तानी क्रिकेटर है. उन्होंने आपको पिछले टी20 वर्ल्ड कप में काफी मैच जितवाए है. ऐसे में उन्हें टीम में ना चुने जाना समझ से परे है. आपको उसे टी-20 वर्ल्ड कप में लेकर जाना चाहिए. हालांकि, एशिया कप में शोएब का नहीं होने का मतलब है कि शायद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भी ना लेकर जाया जाए.'

pakistan danish kaneria Danish Kaneria Latest Statement