पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक बार फिर अटपटा बयान दिया है. दानिश कनेरिया श्रीलंका में पाकिस्तान को मिली पहले टेस्ट मैच की जीत पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जिसपर पाकिस्तानी काफी खुश हैं तो, ऐसे में भला दानिश कनेरिया अपना रिएक्शन दिए बिना कैसे पीछे रह सकते थे.
Danish Kaneria ने ऑस्ट्रलिया को दी ये सलाह
पाकिस्तान टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. जहां श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान ने गाले में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 4 विकेटों से हरा दिया. वहीं इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसपर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर तंज कसते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
पाकिस्तान ने लंका में जो अपना डंका बजाया है वो काबिले तारीफ है.मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से बल्लेबाजी करना सीखना चाहिए, दूसरी इनिंग में कैसे बैटिंग की जाती है. जब आप दूसरी पारी में चेज कर रहे होते हैं तो अपको ऐसी बैटिंग की जरूर होती है. वहां पर ऑस्ट्रेलियाई ऐसा करने में फ्लॉप साबित हुई. जिसकी वजह से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच को जीत लिया.'
गाले के मैदान पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था
श्रीलंकाई टीम, पाकिस्तान के हाथों गाले इंटरनेशनल स्टेडियम पर 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन लंका ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हरा दिया था.
पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था. उसके बाद दूसरे मुकाबले में लंका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर निशाना साधा. हालांकि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई.